राजधानी में राष्ट्रपति: रविवार को भी बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखिए किस मार्ग से जाना होगा आपको
लखनऊ। लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रवास और भ्रमण को देखते हुए शहल में चौथे दिन रविवार को भी यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने बताया कि डायवर्जन व्यवस्था सुबह छह बजे से लागू हो जाएगी। इस दौरान छोटे और बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान अगर डायवर्जन मार्ग पर कोई एंबुलेंस, फायर की गाड़ी, शव वाहन जाम में फंस जाता है तो संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना देनी होगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर उस वाहन को जाम से निकलवाएगी। इमरजेंसी वाले लोग इन नम्बरों
-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर सूचना दे सकते हैं।
इन स्थानों पर रहेगी पूरी तरह प्रतिबंध
वीवीआइपी आवागमन के दौरान मार्गों पर ठेले खोमचे आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र औऱ स्टैंड तिराहे से चारबाग स्टेशन वीआइपी पोर्टिको पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
यहां से निकलें छोटे वाहन-इधर नहीं जा सकेंगे
बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर नहीं निकल सकेंगे।
चारबाग रविंद्रालय से चारबाग स्टेशन की ओर जाना मना है।
चारबाग रेल्वे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड तिराहे से वीआइपी पोर्टिको की ओर जाना मना है।
उत्तर रेलवे कैब-वे तिराहे से वीआइपी पोर्टिको की ओर निकलना मना है।
अमौसी वीआइपी मोड़ तिराहे अमौसी एयरपोर्ट वीआइपी गेट की ओर जाना मना है।
इधर से जाएं
गोल्फ क्लब चौराहा अथवा लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से होते हुए निकलें।
पार्क रोड अथवा सिसेंडी तिराहे से होते हुए जाएं।
चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बायें होकर निकलें।
चारबाग लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा होते हुए निकलें।
छोटी लाइन तिराहा, नत्था तिराहे के रास्ते होते हुए निकलें।
तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक होकर जाएं।
रोडवेज, सिटी बस के साथ ही बड़े वाहनों के लिए-इधर नहीं जा सकेंगे
हजरतगंज चौराहे से डीएसओ, राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
आलमबाग, चारबाग से आने वाले वाहन केकेसी तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे।
हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज से राणा प्रताप चौराहे से केकेसी के रास्ते चारबाग जाना मुश्किल होगा।
अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहा, कटाई पुल से लालबत्ती, बंदरिया बाग की ओर नहीं जा सकेंगे।
बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर नहीं निकल सकेंगे।
कानपुर से जुनाबगंज मोड़, बंथरा, सरोजनीनगर से अमौसी एयरपोर्ट शरीदपथ की ओर नहीं जा सकेंगे।
गांधी सेतु, 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब चौराहे को न जाएं।
पालीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामूलक चौराहा, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग को वाहन नहीं जा सकेंगे।
कमता शहीदपथ तिराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ की ओर नहीं जा सकेंगे।
शहीदपथ मोड़, कानपुर रोड, शहीदपथ के रास्ते रमाबाई, अंबेडकर मैदान, बीबीएयू, अहिमामऊ शहीदपथ से अमौसी को नहीं जा सकेंगे।
बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को नहीं निकल सकेंगे।
रायबरेली रोड से मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से पीजीआइ, उतरेटिया, शहीदपथ की ओर नहीं जा सकेंगे। सुलतानपुर रोड से गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ पुल की ओर नहीं निकल सकेंगे।
कुंवर जगदीश चौराहे से लोको, केकेसी रविंद्रालय चालबाग तिराहा एवं करियप्पा, लालबत्ती से राजभवन की ओर नहीं निकल सकेंगे।
इधर निकलें
सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहे से मटियारी, इंदिरानहर पुल, बाराबंकी के रास्ते होकर।
राणा प्रताप चौराहे से बांसमंडी चौराहा, लाटूश रोड, मवैया से होकर।
फतेहअली तालाब, आमलबाग मवैया अथवा बंगलाबाजार, तेलीबाग के रास्ते होकर।
लालबत्ती चौराहा अथवा गोल्फ क्लब के रास्ते होकर।
सिकंदरबाग चौराहा, रायल होटल के रास्ते होकर।
दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदरबाग के रास्ते होकर।
बासमंडी चौराहा, मवैया के रास्ते होकर।
मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटी बगिया, मोहन रोड, बुद्धेश्वर के रास्ते होकर।
बाराबिरवा चौराहे के रास्ते होकर।
बुद्देश्वर से मोहान रोड, कटी बगिया के रास्ते होकर।
जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड अथवा गोसाईगंज के रास्ते होकर।
हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते होकर।
बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते होकर।
अहिमामऊ शहीदपथ से उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार के रास्ते होकर।