लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को मिला डॉक्टर नागपाल को राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पुरस्कार सम्मान
November 27, 2021
No Comments
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है कि यहां से अवकाश प्राप्त प्रोफेसर, डॉ रमेश चंद्र नागपाल को राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनके रचनात्मक कार्यों व केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा हिंदी भाषा में विधि विषयों पर लेखन के लिए उनको इस सम्मान से सुशोभित किया गया है। बता दें कि डॉक्टर नागपाल लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर है और लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर के भूतपूर्व प्रोफेसर इंचार्ज भी रहे हैं। वर्तमान में संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सीपी सिंह ने प्रोफेसर नागपाल के सुपरविजन मे एलएलडी की उपाधि प्राप्त की थी। मालूम हो कि इस पुरस्कार के तहते सम्मान प्राप्त करने वाले को ₹5,00,000.00, प्रशस्ति पत्र और शाल भेंट की जाती है।