Pune Rape Case: पहले ‘दीदी’ कहकर बुलाया और फिर बस में किया रेप… फरार दरिंदे पर रखा गया एक लाख रुपये का इनाम; 23 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी-Video
Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में 26 साल की लड़की के साथ रेप की खौफनाक वारदात सामने आने के बाद पूरे देश में घटना का आलोचना हो रही है तो वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. पुणे के भीड़भाड़ वाले स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी एक सरकारी बस में लड़की के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी घटना के दो दिन बाद भी फरार है और पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि 36 साल का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रख दिया है.
पुलिस छानबीन में आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक रिकॉर्ड पाए गए हैं. आरोपी के खिलाफ पुणे और अहल्यानगर में चोरी, लूट, छिनैती समेत 6-7 केस दर्ज हैं. वह साल 2019 से बेल पर बाहर चल रहा है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. आरोपी के भाई से पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन वह अब भी पकड़ से बाहर है.
VIDEO | Pune Rape Case: Social activist Trupti Desai says, “It has been 48 hours since the rape incident happened at Swargate bus stand. What’s the government doing? The culprit has not been arrested yet. Women travel in buses with faith that these are government buses but if… pic.twitter.com/f5ldMXiDlT
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
परिवहन मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बड़ा एक्शन लेते हुए बस स्टेशन पर तैनात 23 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही परिवहन विभाग ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई सबूत मिले हैं तो वहीं पुलिस के पास आरोपी की एक तस्वीर है.
घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा
घटना को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शहर भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. विपक्ष लगातार महाराष्ट्र के गृह विभाग और सीएम-गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर है और सीएम से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी के साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था में नाकाम है.
VIDEO | Pune rape incident: Heavy police force deployed at Swargate bus stand.
A history-sheeter out on bail since 2019 allegedly raped a 26-year-old woman inside a parked bus at the busy Swargate depot of the MSRTC in Pune city on Tuesday morning. The accused, Dattatraya Ramdas… pic.twitter.com/N9uwA4lkkp
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
विपक्ष का कहना है कि दत्तात्रेय रामदास गाडे पुलिस के लिए कोई नया चेहरा नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ पहले से ही 6 क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज हैं. कई मामले कोर्ट में लंबित हैं और इसी वजह से वह जमानत पर बाहर घूम रहा था. इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी स्वारगेट को अपना घर बनाकर रहता था और उसके पास न तो कोई टिकट था और न ही वह बस का इंतजार कर रहा था. हैरानी की बात यह है कि स्वारगेट पर अपराधी से कोई सवाल करने वाला नहीं था. विपक्ष का कहना है कि अगर वह यात्री नहीं था तो अंदर क्या कर रहा था?
A 26-year-old woman was misled by a man at #SwargateST stand in #Pune and raped in a parked #bus. The accused, Dattatray Ramdas Gade, is on the run. Following this Shiv Sena (UBT) leaders protested at the bus stand.#punecrime #MSRTC #punerapecase pic.twitter.com/6DWsILowPM
— Salar News (@EnglishSalar) February 26, 2025
इसी तरह के तमाम सवाल बस स्टेशन की सुरक्षा पर उठ रहे हैं. गौरतलब है कि स्वारगेट बस डिपो ऐसा स्टेशन है, जहां पर बहुत से लोग आते-जाते रहते हैं. हमेशा ही वहां हलचल बनी रहती है. बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना हो जाती है और किसी को पता भी नहीं चलता. ये सभी सवाल अपने आप में सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी चिंता खड़ी कर रहे हैं.
VIDEO | Here’s what Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut said on Pune rape case.
“This is similar to Delhi’s ‘Nirbhaya Kaand’ and the government is still silent. What’s happening in Pune?… What is the government doing? The person who has taken the responsibility of ‘laadli… pic.twitter.com/jQhugxqmVY
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
युवती कर रही थी बस का इंतजार
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, पुणे का स्वारगेट बस डिपो महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार यानी 25 फरवरी की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का पीड़िता इंतजार कर रही थी. उस दौरान एक आदमी उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कह कर बुलाया. इसी के साथ ही आदमी ने ये भी कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई है.
इस पर युवती ने उस शख्स पर भरोसा कर लिया और आरोपी युवती को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया. बताया जा रहा है कि बस में लाइटें बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा था, इसलिए महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही बस सही है और इसी से वह जा सकती है. तो महिला ने उस पर भरोसा कर लिया और बस में चढ़ गई. इसके बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया. भागने से पहले उसने धमकी देते हुए पीड़िता से कहा कि इसके बारे में वह किसी को भी न बताए.
तलाश के लिए पुलिस ने गठित की 8 टीमें
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी पुणे के शिकरापुर और शिरूर पुलिस थाने में कई केस दर्ज किए जा चुके हैं. अहल्यानगर में भी उसके ऊपर कई केस दर्ज हैं. साल 2019 में लूट के मामले में वह बेल पर बाहर आया था और तभी से आजाद घूम रहा था. 2024 में भी चोरी के एक मामले में पुणे पुलिस ने उसे तलब कर चुकी है. इस घटना के बाद पुलिस की आठ टीमें गठित की गई हैं और तलाश जारी है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी मामले में गंभीरता से जांच और जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-कार से बच्चे को कुचल कर भागी महिला, रूह कंपा देने वाला Video वायरल