Pune Rape Case: पहले ‘दीदी’ कहकर बुलाया और फिर बस में किया रेप… फरार दरिंदे पर रखा गया एक लाख रुपये का इनाम; 23 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी-Video

February 27, 2025 by No Comments

Share News

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में 26 साल की लड़की के साथ रेप की खौफनाक वारदात सामने आने के बाद पूरे देश में घटना का आलोचना हो रही है तो वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. पुणे के भीड़भाड़ वाले स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी एक सरकारी बस में लड़की के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी घटना के दो दिन बाद भी फरार है और पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि 36 साल का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रख दिया है.

पुलिस छानबीन में आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक रिकॉर्ड पाए गए हैं. आरोपी के खिलाफ पुणे और अहल्यानगर में चोरी, लूट, छिनैती समेत 6-7 केस दर्ज हैं. वह साल 2019 से बेल पर बाहर चल रहा है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. आरोपी के भाई से पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन वह अब भी पकड़ से बाहर है.

परिवहन मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बड़ा एक्शन लेते हुए बस स्टेशन पर तैनात 23 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही परिवहन विभाग ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई सबूत मिले हैं तो वहीं पुलिस के पास आरोपी की एक तस्वीर है.

घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा

घटना को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शहर भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. विपक्ष लगातार महाराष्ट्र के गृह विभाग और सीएम-गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर है और सीएम से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी के साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था में नाकाम है.

 


विपक्ष का कहना है कि दत्तात्रेय रामदास गाडे पुलिस के लिए कोई नया चेहरा नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ पहले से ही 6 क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज हैं. कई मामले कोर्ट में लंबित हैं और इसी वजह से वह जमानत पर बाहर घूम रहा था. इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी स्वारगेट को अपना घर बनाकर रहता था और उसके पास न तो कोई टिकट था और न ही वह बस का इंतजार कर रहा था. हैरानी की बात यह है कि स्वारगेट पर अपराधी से कोई सवाल करने वाला नहीं था. विपक्ष का कहना है कि अगर वह यात्री नहीं था तो अंदर क्या कर रहा था?

इसी तरह के तमाम सवाल बस स्टेशन की सुरक्षा पर उठ रहे हैं. गौरतलब है कि स्वारगेट बस डिपो ऐसा स्टेशन है, जहां पर बहुत से लोग आते-जाते रहते हैं. हमेशा ही वहां हलचल बनी रहती है. बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना हो जाती है और किसी को पता भी नहीं चलता. ये सभी सवाल अपने आप में सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी चिंता खड़ी कर रहे हैं.

युवती कर रही थी बस का इंतजार

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, पुणे का स्वारगेट बस डिपो महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार यानी 25 फरवरी की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का पीड़िता इंतजार कर रही थी. उस दौरान एक आदमी उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कह कर बुलाया. इसी के साथ ही आदमी ने ये भी कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई है.

इस पर युवती ने उस शख्स पर भरोसा कर लिया और आरोपी युवती को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया. बताया जा रहा है कि बस में लाइटें बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा था, इसलिए महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही बस सही है और इसी से वह जा सकती है. तो महिला ने उस पर भरोसा कर लिया और बस में चढ़ गई. इसके बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया. भागने से पहले उसने धमकी देते हुए पीड़िता से कहा कि इसके बारे में वह किसी को भी न बताए.

तलाश के लिए पुलिस ने गठित की 8 टीमें

पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी पुणे के शिकरापुर और शिरूर पुलिस थाने में कई केस दर्ज किए जा चुके हैं. अहल्यानगर में भी उसके ऊपर कई केस दर्ज हैं. साल 2019 में लूट के मामले में वह बेल पर बाहर आया था और तभी से आजाद घूम रहा था. 2024 में भी चोरी के एक मामले में पुणे पुलिस ने उसे तलब कर चुकी है. इस घटना के बाद पुलिस की आठ टीमें गठित की गई हैं और तलाश जारी है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी मामले में गंभीरता से जांच और जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-कार से बच्चे को कुचल कर भागी महिला, रूह कंपा देने वाला Video वायरल