Weather Update Today: गरज-चमक के साथ बारिश-बिजली, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान…दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में बदलेगा मौसम, पढ़ें IMD की रिपोर्ट

February 18, 2024 by No Comments

Share News

Weather Update Today: दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक बार-बार मौसम बदलने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत और पश्चिमी भारत में आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इस वजह से कई राज्यों में मौसम बदलने की सम्भावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि, 18 से 22 फरवरी तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, लद्दाख में बारिश की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने 18 फरवरी को हिमाचल, उत्तराखंड में ओले पड़ने की भी सम्भावना जताई है. इसी के साथ ही पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी ओलावृष्टि को लेकर सम्भावना जताई है. साथ ही कुछ इलाकों में आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया है. तो वहीं अगर दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को प्रदूषण में मामूली कमी देखने को मिली. यहां शनिवार को एक्यूआई 245 दर्ज किया गया. तो वहीं आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 से 20 फरवरी पंजाब, 19 से लेकर 21 फरवरी हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में तूफानी हवाएं चलने के साथ ही बारिश की छीटें पड़ने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है.