Ramlala Pran Pratishtha: रामलला का सफर…टाट से ठाठ तक…देखें वीडियो और तस्वीरों में, अयोध्या में जले लाखों दीए, जश्न का दौर जारी, कंगना ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे
Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया. टाट में एक लम्बा वक्त बीताने वाले रामलला भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान कर चुके हैं. यहां पर नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जा चुकी है. इसी के साथ ही गर्भ गृह में रामलला विराजमान को भी यहीं पर विराजमान कराया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने विधि-विधान से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की है. तो वहीं बड़ी संख्या में लोग अपने रामलला के दर्शन करने पहुंचे. इस मौके पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने राम को आग नहीं ऊर्जा बताया तो वहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में अब गोलियां नहीं चलेंगी और न ही कर्फ्यू लगेगा. अब सिर्फ भगवान राम का नाम गूंजेगा.
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्लोक से अपनी बात की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने श्रीराम लला, भारत माता, सरयू माता की जय जय की. इसी के साथ ही जय जय सीताराम के बाद अपना भाषण शुरू किया और कहा कि, इसी के साथ ही रामोत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, ट्रस्ट के अध्य नृत्य गोपाल दास, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, महासचिव चंपत राय व देश विदेश से आए साधु संतो व अन्य वीआईपी का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया. इसके बाद सभी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की बधाई दी. इसी के साथ कहा कि, अन्तर्मन में भावना कुछ ऐसी है कि व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. आप सभी भी ऐसा ही महसूस कर रह होंगे. भारत का हर नगर और हर गांव अयोध्या धाम है और हर मार्ग अयोध्या की ओर आ रहा है. हर कोई राम-राम जप रहा है. पूरा राष्ट्र राम मय है, ऐसा लगता है हम त्रेता युग में आ गए हैं. रामलला सिंहासन पर विराज रहे हैं. आज हर राम भक्त के ह्दय में प्रसन्नता है. भारत को इसी दिन की प्रतिक्षा थी. 5 शताब्दी व्यतीत हो गई. प्रतिक्षा का क्रम जारी रहा, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हुआ है.
यहां देखें रामलला की आरती