AKTU: स्टुडेंट्स के लिए आई राहत भरी खबर, अब इस तरह दिए जाएंगे मार्क्स
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) के संबद्ध संस्थानों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल अभी तक जो मार्क्स उन्हें एसजीपीए के आधार पर प्रदान किया जाता था, उसे अब वाईजीपीए के आधार पर दिया जाएगा। इससे छात्रों को अच्छे नम्बर मिल सकेंगे।
इस सम्बंध में विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रदान किये जाने वाले वार्षिक ग्रेस के नियमों में थोड़ी शिथिलता देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि एसजीपीए के आधार पर प्रदान किये जाने वाला ग्रेस अब वाईजीपीए के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने इस बात को स्पष्ट करते हुए आगे बताया कि अभी तक उन्हीं विद्यार्थियों को 7 अंक प्रतिवर्ष के ग्रेस का लाभ मिलता था, जिनका एसजीपीए ( सेमेस्टर आधारित ) 5 या उससे अधिक होता था लेकिन अब दोनों सेमेस्टर के क्यूमलेटिव स्कोर 5 वाईजीपीए ( वार्षिक आधार पर ) के आधार पर ग्रेस प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यार्थी के एसजीपीए 4 और 6 हैं, यानी वाईजीपीए का औसत 5 है तो उस विद्यार्थी को ग्रेस अंक का लाभ दे दिया जाएगा। इस प्रस्तावित परिवर्तन से हज़ारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।