रूस ने कहा जब तक नहीं हासिल होगा लक्ष्य, जारी रहेगा हमला, बेलारूस यूक्रेन के साथ मिलकर अपनी सीमा पर तैनात कर रहा है सैनिक, देखें वीडियो

March 1, 2022 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है। सुबह ही रूस द्वारा की गई गोलाबारी में भारत के कर्नाटक राज्य के 21 वर्षीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई है। तो वहीं सुबह ही भारत के छात्रों को किसी भी तरह से आज ही यूक्रेन छोड़ने की सलाह भारतीय दूतावास ने दी थी। तो वहीं BNO News की मानें तो रूस ने घोषणा की है कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती, तब तक यूक्रेन पर हमला जारी रहेगा।

उधर BNO News ने ट्वीट कर कुछ ही मिनट पहले ये जानकारी दी है कि बेलारूस यूक्रेन के साथ मिलकर अपनी सीमा पर अधिक सैनिकों को तैनात कर रहा है। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्झांडर लुकाशेन्को लुकाशेंको ने ये बात कही है।

BNO News ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रूस के रक्षामंत्री ने कहा है कि यूक्रेन पर आक्रमण तब तक जारी रहेगा जब तक कि लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता। इसी के साथ BNO News ने ट्वीट किया है कि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि रूस के आक्रमण के बाद से अब तक 660,000 से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ कर जा चुके हैं।

तो वहीं सुबह ही एक रूसी मिसाइल हमले में खार्किव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पूर्वी यूक्रेन में खार्किव सरकार के मुख्यालय पर मिसाइल हमले के बाद महत्वपूर्ण क्षति यूक्रेन की हुई है। बता दें कि कीव और खारकीव दोनों ही शहर यूक्रेन के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक हैं। इसीलिए रूस इन दोनों शहरों को टारगेट पर रखे हुए हैं।

चूंकि कीव राजधानी है, तो रूसी सेना लगातार कीव के अंदर घुसते जा रहे हैं। करीब 64 किलोमीटर तक रूसी सेना घुस चुकी है।

तो दूसरी ओर यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को वहां फंसे हुए नागरिकों को किसी भी तरह से तुरंत कीव छोड़ने के लिए कह दिया है। क्योंकि लड़ाई यूक्रेन की राजधानी शहर में पहुंच गई है। भारतीय दूतावास ने सलाह देते हुए कहा है कि छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ देना होगा।

उपलब्ध ट्रेनों या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम से निकलने की कोशिश करें। भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि रूसी सैनिक कीव की सड़कों पर पहुंच गए हैं और हवाई हमले शुरू होने वाले हैं। दूतावास ने जानकारी दी कि 24 फरवरी से दूतावास में मौजूद 400 छात्रों ने मिशन के प्रयासों के माध्यम से ट्रेन से सफलतापूर्वक कीव छोड़ दिया है। इसी के साथ दूतावास ने यह भी जानकारी दी है कि कीव से पश्चिमी सीमाओं की ओर 1,000 से अधिक भारतीय छात्रों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। सोमवार को, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने फंसे हुए नागरिकों को सूचित किया था कि कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है और उन्हें रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने की सलाह दी जाती है।

दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सभी छात्रों को पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जाने की सलाह दी जाती है। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है। दूतावास ने यह भी कहा कि हम सभी भारतीय नागरिकों / छात्रों से शांत और एकजुट रहने का अनुरोध करते हैं। रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ की उम्मीद है, इसलिए सलाह दी जाती है कि सभी भारतीय छात्र धैर्य रखें, संयमित रहें और विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों पर आक्रामक व्यवहार न अपनाएं। भारतीय छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने पासपोर्ट, पर्याप्त नकदी, खाने के लिए तैयार भोजन, आसानी से सुलभ सर्दियों के कपड़े और केवल आवश्यक सामान ही अपने साथ ले जाएं। एडवाइजरी के बाद कई छात्र ट्रेनों के जरिए कीव से रवाना हुए हैं। (फोटो बीएओ न्यूज के वायरल वीडियो से ली गई है)

ये खबरें भी पढ़ें-

कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खरकीव शहर में गोलाबारी में हुई मौत

पूर्वी यूक्रेन के खार्किव की इमारतों पर जारी है भारी गोलाबारी, अब तक पांच लाख लोग भाग चुके हैं यूक्रेन से, देखें वीडियो

चार देशों ने अपने हवाई क्षेत्र को रूस के लिए किया प्रतिबंधित, रूस ने परमाणु निवारक बलों को किया अलर्ट, देखें वीडियो

चार देशों ने अपने हवाई क्षेत्र को रूस के लिए किया प्रतिबंधित, रूस ने परमाणु निवारक बलों को किया अलर्ट, देखें वीडियो