इस तरह से बिजली चोरी कर रहे थे सपा सांसद… तरीका जान दंग रह गया विभाग; रिपोर्ट दर्ज, सफाई में ये कही बात-Video
Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. कभी मंदिर और मस्जिद को लेकर तो कभी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर. दरअसल उनके और उनके दादा जी यानी पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी मिलने के बाद बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
तो दूसरी ओर सपा सांसद जियाउर्हमान बर्क के पिता, ममलूकुर्र रहमान ने बिजली चोरी के आरोपों पर सफाई देते हुए घर पर लगे सोलर पैनल की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि घर में बिजली की जरूरतें सोलर पैनल से पूरी की जाती हैं और किसी प्रकार की बिजली चोरी का आरोप गलत है।
#संभल : सपा सांसद जियाउर्हमान बर्क के पिता, ममलूकुर्र रहमान ने बिजली चोरी के आरोपों पर सफाई देते हुए घर पर लगे सोलर पैनल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घर में बिजली की जरूरतें सोलर पैनल से पूरी की जाती हैं, और किसी प्रकार की बिजली चोरी का आरोप गलत है। @barq_zia @pvvnlsambhal pic.twitter.com/OAyrnoxuYd
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 19, 2024
जांच टीम तो धमकाने का आरोप
तो वहीं बिजली विभाग के जेई विवेक गंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सांसद के पिता पर धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल सपा सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उनके पिता पर भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। जेई ने थाना नखासा में तहरीर दी है. इसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। एसपी, एएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मामला थाना नखासा क्षेत्र का है।
तीन दिन पहले ही बदला गया था मीटर
गौरतलब है कि तीन दिन पहले दीपासराय स्थित सांसद बर्क के घर से पुराना मीटर हटाया गया था और उसकी जगह पर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था. इसके बाद गुरुवार सुबह-सुबह यानी आज भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और बिजली विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर की जांच करनी शुरू की. इस दौरान जांच टीम को पता चला कि संभल सांसद के घर दो किलोवाट का कनेक्शन है लेकिन मौके पर 16480 किलोवाट का लोड मिला.
बिजली चोरी के तरीके ने उड़ाया होश
दूसरी ओर बिजली चोरी का तरीका देखकर बिजली विभाग भी दंग रह गया. दरअसल घर में मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी. बिजली चोरी की पुष्टि होने के बाद ही उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. उपखण्ड अधिकारी संतोष त्रिपाठी की तरफ से नखास थाने में विद्युत् अधिनियम की धारा 135 के तहत FIR दर्ज करवाई गई है.
बिजली चेकिंग के दौरान सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के पिता पर बिजली विभाग के जेई विवेक गंगल को धमकी देने का आरोप लगा है। सपा सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उनके पिता पर भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। जेई ने थाना नखासा में तहरीर दी है, जिसके आधार पर… pic.twitter.com/wal1idFc6s
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 19, 2024
बिल आ रहा था जीरो
मालूम हो कि संभाल जिला प्रशासन जिले में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी क्रम में टीम सपा सांसद के घर भी पहुंची तो पाया गया कि उनके घर पर दो नामों से कनेक्शन है. एक तो सांसद बर्क के और दूसरा उनके स्वर्गीय दादा शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क के नाम पर है. एक मीटर में पांच महीने में जीरो यूनिट बिजली खर्च हुई बता रहा है तो दूसरे में 6 महीने का बिल था उसमें जीरो यूनिट था. जबकि इस दौरान तमाम बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल किया गया.
पुराने मीटर की भी होगी जांच
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है तो वहीं पुराने मीटर को सील कर दिया गया है. इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है। मालूम हो कि मीटर जांच के दौरान भारी फोर्स मौके पर मौजूद रही. हालांकि शांतिपूर्ण माहौल में कार्य सम्पन्न हुआ.
सपा सांसद के पिता ने योगी सरकार पर लगाए ये आरोप
#संभल : सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के पिता ने बिजली चोरी के आरोपों पर यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के एजेंडे पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना किसी जांच के ही बिजली चोरी का मुकदमा… pic.twitter.com/XfYqcC8xq7
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 19, 2024
एक पर दो करोड़ का जुर्माना
बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर में मीटर रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की। तो इसी के साथ ही टीम को सरायतरीन के मोहल्ला नवाबखेल और हयातनगर में 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। नवाबखेल मोहल्ले में एक गोदाम को ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना रखा था। टीम को गोदाम पर चोरी की बिजली से 11 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले हैं। विभाग ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। एसडीओ तृतीय कृष्ण गोपाल ने बताया कि अन्य 9 स्थानों पर भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि जहां पर ई-रिक्शा लंबे समय से चार्ज किया जा रहा था वहां पर करीब दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। प्राथमिक जांच में मिले भार के हिसाब से यह जुर्माना तय किया जा रहा है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।