UP: 17 और 18 को बंद रहेंगे प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये आदेश

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश (UP) के स्कूल-कॉलेज को अगले दो दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने एक बैठक कर कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए अगले 02 दिन (17 व 18 सितंबर 2021 को) प्रदेश में स्कूल–कॉलेजों सहित सभी शिक्षण स्थान बंद रहेंगे, लेकिन जिन विद्यालयों को 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा यथावत संचालित की जायेगी। अंक सुधार परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर 2021 से प्रारंभ होगी। 

1-UP: राजधानी समेत सूबे के अधिकतर जिलों में 18 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, योगी का दौरा रद्द, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों व मंडलायुक्त को दिए ये आदेश

प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में निरीक्षण कर राहत कार्य पर नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया जाए। योगी ने कहा कि जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था की जाए। इसी के साथ सभी सम्बंधित जिलों के अधिकारियों को भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही इसके सभी सम्बद्ध महाविद्यालय भी 17-18 को बंद रहेंगे। 

2-बाढ़ व नदी में डूबने वालों को बचाएगी लाइफ बॉय बोट, देखें कैसे खुद ही पहुंच जाएगी डूबने वालों के पास, वीडियो 

3-PM NARENDRA MODI: न परेशान हों गन्ना किसान मिलेगा बड़ा लाभ, गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उपयोग बढ़ाया जा रहा है ईंधन में

4-उत्तर प्रदेश में हो रहा है 8 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण, देखें योगी ने क्यों कहा सोने पे सुहागा, वीडियो

5-त्योहारी सीजन में चल रही थी भारत पर आतंकी हमले की साजिश, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया नाकाम, 6 आतंकी गिरफ्तार

6-UP ATS व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वार पकड़े गए आतंकियों में से एक की बीवी ने दिया तलाक, बच्चे के साथ चली गई मायके