उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर को मनेगा वरिष्ठ नागरिक दिवस, दूर की जाएंगी बुजुर्गों की समस्याएं, पहुंचें जिला मुख्यालय
लखनऊ। लखनऊ मण्डल लखनऊ में एक अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बंध में मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति शासन की उदारता पूर्ण नीति के अंतर्गत उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति के संबंध में कई व्यवस्था की गई है। इसी के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जएगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक नीति का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रत्येक वर्ष एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक नागरिक दिवस मनाया जाता है। मंडलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की समस्या अलग- अलग है। स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता एवं गिरते स्वास्थ्य के कारण दैनिक कार्यों के साथ-साथ जीवकोपार्जन की समस्या उनकी मुख्य समस्याओं में से एक। परिवार के अन्य सदस्यों के रोजगार के लिए बाहर चले जाने पर उनके स्वयं की देख-भाल करने की समस्या, अधिक आयु एवं शारीरिक असमर्थता के कारण स्वयं की देखभाल न कर पाने की स्थिति में किसी अन्य के सहायक न होने की समस्या, अधिक उम्र के कारण सक्रियता एवं गतिशीलता कम होने से एकांकीपन की समस्या, जैसी तमाम समस्याओं से हमारे बुजुर्ग जूझ रहे हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि इस तरह की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सभी जिलों के मुख्यालय पर 01 अक्टूबर 2021 को वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया जाएगा।