पति राज कुंद्रा संग मंदिर में नजर आईं शिल्पा शेट्टी, देखें वीडियो
मुम्बई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ जूहू स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचीं। इस सम्बंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है। Voompla ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिल्पा अपने पति, मां और बहन के साथ भगवान कृष्ण का अभिषेक कर रही हैं और कुंद्र के माथे पर टीका लगा रही हैं। इस मौके पर उनका बच्चा भी साथ में है।
गौरतलब है कि हाल ही में राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्म रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा है। इसके बाद उनको मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मुम्बई हाईकोर्ट ने उनको गिरफ्तारी नें राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी थी। इस मामले में कुंद्रा ने कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उनको फंसाया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि उनको हॉटशॉट ऐप के खिलाफ जोड़ने का कोई सबूत पुलिस के पास नहीं है। फिर भी उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
— Archana Sharma Shukla (@archanasharmas6) September 1, 2021
बता दें कि 19 जुलाई की देर रात अपराध शाखा ने दर्ज की गई इसी तरह की शिकायत में कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कुछ सप्ताह बाद निचली अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर उन्हें एक सप्ताह के लिए गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरिम राहत मिल गई थी। फिलहाल विवाद के बाद यह पहला मौका है, जब कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा के साथ किसी सार्वाजनिक स्थान पर दिखाई दिए हैं।