PORN CASE: शिल्पा के पति राज कुंद्रा को 60 दिन की जेल के बाद मिली जमानत

November 27, 2021 by No Comments

Share News

मुंबई। पोर्न मामले में घिरे बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 60 दिन की जेल के बाद जमानत मिल गई है। सोमवार को 50,000 रुपये के मुचलके पर उनको जमानत मिली है। मुंबई सत्र न्यायालय ने कुंद्रा और उनके सह-आरोपी रयान थोर्प को जमानत दे दी है। दोनों को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। 

इस मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 15 सितंबर को 1400 पन्नों की supplementary charge sheet  दाखिल की थी, जिसमे कुंद्रा और रयान को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया था। इसके तुरंत बाद ही कुंद्रा और थोर्प ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जज के सामने उन्होंने तर्क दिया कि नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद उनमें से आठ को पहले ही जमानत मिल चुकी है, इसलिए अपराध की प्रकृति में समानता के आधार पर उन्हें भी जमानत मिलनी चाहिए। बता दें कि इस मामले में मलाड पश्चिम में मालवानी पुलिस ने एक बंगले पर छापा मारकर ऐप पर अश्लील सामग्री परोसे जाने के मामले का भंडाफोड़ किया था, जहां एक बंगले में पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ 5 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पांच महीने की जांच के बाद कुंद्रा और थोर्प को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। तभी से वह पुलिस और न्यायिक हिरासत में चल रहे थे। बता दें कि मुंबई पुलिस ने अपने supplementary charge sheet में कुंद्र की पत्नी शिल्पा शेट्टी का बयान गवाह के तौर पर दर्ज किया है।

अन्य खबरें भी पढ़ें-

चमत्कार! ट्रेन पर चढ़ते हुए बच्चे सहित महिला गिरी रेल पटरी पर और गुजर गई ट्रेन लेकिन खरोंच तक नहीं आई, देखें वीडियो

NEW COVID-19 GUIDELINES: अब उत्तर प्रदेश में शादी समारोहों में 100 लोग हो सकेंगे शामिल