पंजाब में लगे खालिस्तान के नारे, कहा जा रहा है लेके रहेंगे आजादी, पंजाब बनेगा खालिस्तान, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खालिस्तान के नारे स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि लेके रहेंगे आजादी। पंजाब बनेगा खालिस्तान। फिलहाल कार्यक्रम का आयोजन किसने किया इसकी जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन भारी पुलिस फोर्स के बीच यह रैली निकाली जा रही है, जिसमें खालिस्तान के नारे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि वर्तमान में पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी की सरकार है।
मीडिया सूत्रों की माने तो पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर ही ये खालिस्तान के नारे लगाए गए हैं। इस मौके पर खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले का पोस्टर भी लहराया गया। ये नारेबाजी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर की गई है। यहां पर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने तलवार लहराते हुए खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की है। इस नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सिविल वर्दी में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर राज्य भर में दस हजार से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। संवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी के साथ अमृतसर में धारा 144 को भी लागू कर दिया गया है। पुलिस ने लाइसेंसी हथियारों को भी लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है। इसी को लेकर खालिस्तानी कट्टरपंथी संगठनों ने अमृतसर बंद का एलान किया है। इस संवेदनशील मामले को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।