कस्टम हवलदार की मिली भगत से तस्कर एयरपोर्ट से निकाल ले गए 9.77 किलोग्राम सोना
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ में कस्टम विभाग के हवलदार की मिलीभगत से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग के बाद भी दो शातिर तस्कर 9.77 किलोग्राम सोने के बिस्कुट लेकर बाहर निकल गए। दोनों ने अंडरवियर की जेब में भरकर बेल्ट से बांध रखा था। सटीक सूचना पर डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने टीमों ने तस्करों का पीछा किया और आगरा एक्सप्रेस-वे पर धर दबोचा। कस्टम विभाग की टीमें दोनों तस्करों और हैंडलर को हिरासत में ले लिया। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए सोने की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मुजफ्फरनगर में देनी थी माल की डिलीवरी
दोनों को मुजफ्फरनगर में माल की डिलीवरी देनी थी। दोनों तस्करों ने एयरपोर्ट पर ड्यूटी में तैनात हवलदार से सेटिंग की उसने दोनों को ग्रीन चैनल से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। दोनों के पास सोने के 77 बिस्कुट थे। इस बीच इसकी सूचना डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ विंग को हो गई। उन्हें तस्करों के लखनऊ आने और यहां से सोना पार हो जाने की जैसी ही जानकारी हुई। टीमों ने कार से तस्करों का पीछा कर लिया।
एक्सप्रेस-वे पर धर दबोचा एक हैंडलर फरार
जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर एयरपोर्ट से निकलें। यहां बाहर उनका हैंडलर इंतजार कर रहे थे। दोनों अलग-अलग एक्सयूवी में सवार हुए। इसके बाद आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते मुजफ्फर नगर को निकलें। सूचना मिलते ही रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम भी उनके पीछे लग गई। टीम ने उन्हें एक्सप्रेस-वे पर धर दबोचा। एक हैंडलर फरार हो गया। उनकी कार से सोना भी बरामद कर लिया है। सीट के नीचे सोना रख रखा था। टीम ने सोना बरामद कर लिया। टीमें तीनों से पूछताछ कर रही हैं। इसके साथ ही यह भी जानकारी जुटा रही हैं कि तीनों के पीछे सिंडिकेट कौन है। टीमें अब इनसे मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के सरगना तक पहुंचने की योजना बना रही हैं।
अन्य खबर
1-खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर टप्पेबाज ले उड़े लाखों की अंगूठियां