कानपुर में आवारा कुत्तों का कहर, शिक्षक का टूटा पैर, घुटना फ्रैक्चर
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आवार कुत्ते लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं। शनिवार को घर जाते वक्त एक शिक्षक की मोटर साइकिल के सामने दो कुत्ते अचानक आ गए, जिनको बचाने के लिए उन्होंने ब्रेक लगाई तो गाड़ी स्लिप कर गई और उनका एक पैर पूरी तरह के टूट गया। इस घटना के बाद से ही शिक्षकों में नगर निगर की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते ही कुत्ते घनी आबादी में घूम रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद इनको शहर के बाहर नहीं पकड़ कर नहीं छोड़ा गया।
इस सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महानगर अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया कि शहर में हर जगह आवारा कुत्ते जान के दुश्मन बन गए हैं, जिसका ताजा उदाहरण शनिवार को मिला है। 46 वर्षीय शिक्षक रजनीश कुमार प्रथामिक विद्यालय गणेश पार्क में पढ़ाते हैं। दोपहर को स्कूल के बाद घर जा रहे थे कि गोविंद नगर दरोगा चौराहे के पास अचानक दो कुत्ते लड़ते हुए पहुंच गए। उनको बचाने के लिए उन्होंने जैसे ही ब्रेक लगाई वह फिसल कर गिर पड़े और कुत्ते भी उन पर झपट पड़े। इस पर आस-पास के लोग उनको बचाने दौड़े तो कुत्ते भाग गए। तुरंत उन्हें कुलवंती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका तत्काल ऑपरेशन किया गया है। उनका एक पैर बुरी तरह से टूट गया है। घुटना फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सौरभ ने कहा कि नगर निगर से कई बार आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की गई है ताकि इनको घनी आबादी से बारह छोड़ा जाए, लेकिन इस पर नगर निगम का ध्यान नहीं जा रहा है।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा कुत्तों का खौफ
चेन फैक्ट्री चौराहा, बारादेवी चौराहा, किदवई नगर, गोविंद नगर, बर्रा, फजलगंज, बसंत सिनेमा हाल के पास गुमटी नम्बर पांच, परमपुरवा, मोतीझील, बाबूपुरवा, रतनलाल नगर, नौबस्ता बम्बा आदि शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां आवारा कुत्तों ने लोगों का दिन में ही निकलना दूभर कर दिया है, तो सोचिए रात में क्या हाल करते होंगे। ये कब लड़ते हुए सड़क पर आ जाएं और आपकी दोपहिया गाड़ी में फंस जाएं, या आपने अगर ब्रेक लगाकर इनको बचाने की कोशिश की तो ये सीधा टूट पड़ते हैं और बड़े हादसे का कारण बनते हैं। दोपहिया वाहन तो छोड़िए, कार तक को नहीं छोड़ते। जिससे डर कर कार को अगर तेज चलाया तो डिवाइडर आदि से टकराने का खतरा लगातार बना रहता है।
अन्य खबरें-
1-SRINAGAR: पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला, आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी पीछे से गोली, शहीद
3-UP: हैक हुई विधानसभा की वेबसाइट, साइबर क्राइम सेल ने शुरू की जांच