ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्टुडेंट्स को खुद का व्यवसाय करने की दी गई सलाह, अलीगढ़, केरल के विद्यार्थियों सहित 60 ने कराया पंजीकरण

March 5, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वाधान में शनिवार को उद्यमिता विषय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। ‘अपना खुद का व्यवसाय बनाए’ विषय पर शुरू हुई कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एसएसपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपना व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक उद्यमी को शुद्व लाभ के लिए नहीं बल्कि शुभ लाभ के लिए व्यवसाय करना चाहिए।

कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। मुख्य वक्ता के तौर पर गिरी विकास संस्थान के सेवानिवृत्त प्रो फहीमुद्दीन सिद्दीकी ने उद्यमी के विभिन्न गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उधमिता की पढ़ाई के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के उद्देश्य से सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उधमिता विकास पर अधिक बल दिया है। कार्यशाला के संयोजक प्रो. एहतेशाम अहमद ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बारे में बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। बता दें कि कार्यशाला में केरल, बनारस, अलीगढ़ समेत तमाम विश्वविद्यालयों के करीब 60 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम के अंत में विभाग के आचार्य व विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो माहरूख़ मिर्ज़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल ने किया तथा कार्यक्रम की सह सचिव डॉ जैबुन निसा तथा आयोजन सचिव डॉ मनीष कुमार व आफरीन फातिमा ने सहभागिता की। इस मौके पर ऐमन सिद्दीकी, मारिया बिंद सिराज, शिवम चतुर्वेदी, सैयद अली जुहेर जैदी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

ये खबरें भी पढ़ें-

लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा प्रियल सिंह जाएंगी कनाडा, मिली 8000 कैनेडियन डॉलर की स्पॉन्सरशिप

लखनऊ में एक कार सवार ने पार की क्रूरता की सारी हदें, कुत्ते के दो बच्चों को रौंदकर निकल गया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, देखें वीडियो

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की हुई मौत, विदेश मंत्रालय ने बताई ये बड़ी वजह, वहीं बुधवार को रूस द्वारा एक टीवी टावर पर हमला किए जाने के बाद बिछ गईं लाशें, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

लगातार हमले झेल रहे यूक्रेन में बड़ा आदेश, 2 मार्च से शराब पीकर कार चलाना पड़ेगा महंगा तो दूसरी ओर रूसी विपक्षी नेता ने राष्ट्रव्यापी युद्ध विरोधी शुरू किया अभियान, देखें ध्वस्त इमारतों का ताजा वीडियो