RRS कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले को तमिलनाडु पुलिस ने पुदुकोट्टई से किया गिरफ्तार, सौंपा जाएगा उत्तर प्रदेश पुलिस को, एक प्रोफेसर को भेजा था धमकी भरा मैसेज
चेन्नई। मंगलवार को तमिलनाडु पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ) कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुदुकोट्टई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राज मोहम्मद नाम है। तमिलनाडु पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने उत्तर प्रदेश की एक खूफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया है कि राज मोहम्मद ने लखनऊ, उन्नाव सहित उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आरएसएस के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। यह संदेश एक प्रोफेसर के मोबाइल पर भेजा गया था। पुलिस ने इसी नम्बर को ट्रेस कर आरोप को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश के डीसीपी उत्तर (लखनऊ) एस चिन्नप्पा ने बताया कि राज मोहम्मद के खिलाफ लखनऊ के मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसने लखनऊ और उन्नाव में आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी को पुदुकोट्टई की मजिल्ट्रेट अदालत में पेश करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
बता दें कि सोमवार को प्रोफेसर डॉ. नीलकंठ पुजारी ने मड़ियांव थाने में एफआईआर लिखायी थी और बताया था कि दो दिन पहले एक शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया कि उनके ग्रुप में वह जुड़ जायें। इसके बाद उस शख्स ने उनको एक लिंक भेजा। इसके जरिये डॉ. नीलकंठ उसके बताये ग्रुप पर जुड़ गये। दूसरे दिन ही अर्थात रविवार को ग्रुप पर ही उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ा दिया जायेगा। यही नहीं मैसेज करने वाले शख्स ने यह भी लिखा कि कनार्टक में भी उनकी टीम पांच स्थानों पर धमाके करने वाली है।
ALSO READ-