दो साल बाद शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित, रक्षाबंधन को समाप्त होगी यात्रा, जानें कितनी तारीख से भक्तों को हो सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल तक स्थगित रही श्री अमरनाथ यात्रा को आखिरकार इस साल शुरू कर दिया गया है। इस तरह से बाबा बर्फानी के भक्त 30 जून 2022 से श्री अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कॉलर पकड़ने के बाद युवक ने जड़ा थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
रविवार को हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में अमरनाथ यात्रा को शुरू की घोषणा कर दी गई है। निर्णय लिया गया है कि इस साल 30 जून से यात्रा शुरू की जाएगी, जो कि 43 दिन तक चलेगी। यह यात्रा रक्षाबंधन वाले दिन समाप्त होगी। इस तरह से भक्तगण 43 दिन तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की। फिलहाल इस साल की यात्रा कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत होगी। इसका अर्थ है कि यात्रा के दौरान भक्तों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन होगा। बता दें कि कोरोना महामारी की कम होते प्रभाव के बाद ही यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि भक्तों को कोरोना महामारी के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों से बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं।
महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर