The Wire: भाजपा आईटी सेल प्रमुख की शिकायत पर न्यूज पोर्टल “द वायर” के संस्थापकों-संपादकों के घरों पर दिल्ली पुलिस का छापा, मोबाइल-लैपटॉप जब्त, देखें वीडियो

October 31, 2022 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। सोमवार की शाम को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जाने-माने न्यूज पोर्टल द वायर के संस्थापकों-संपादकों एस वरदराजन और एमके वेणु के आवासों पर छापेमारी की है, जो कि देर शाम तक जारी रही। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने द वायर के संस्थापकों और प्रमुख संपादकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और इसी के बाद ये कार्रवाई की गई है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने द वायर, उसके संस्थापकों और प्रमुख संपादकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मालवीय ने आरोप लगाया था कि प्रमुख समाचार पत्र द वायर ने उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से दस्तावेजों के छेड़छाड़ की थी।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस के हवाले से ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि दिल्ली पुलिस ने सिद्धार्थ वरदराजन, एम.के. वेणु और अन्य के आवासों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल, लैपटॉप) जब्त किए हैं। आज किसी को कोई नोटिस नहीं दिया गया और न ही कोई पूछताछ हुई। आगे की जांच जारी है और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यहां देखें वीडियो