लखनऊ में चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, चौकी से चंद कदम की दूरी पर कैंची से ताला खोल उड़ाए लाखों के नगदी व जेवर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में चोर बेखौफ हो कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां चौकी से चंद कदम की दूरी पर हसनगंज क्षेत्र में सीतापुर रोड मेहंदीगंज में लाखों का माल पार कर पुलिस को सीधी चुनौती दी है। मेन रोड पर स्थित शकील के घर का ताला जब शातिर चोर डुप्लीकेट चाभी से खोल रहे थे तो चाभी उसी में टूट गई। इसके बाद चोर कैंची से ताला खोलकर अंदर घुसे और नकदी समेत लाखों के जेवर पार कर ले गए। घटना के समय शकील परिवार के साथ पैतृक आवास गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
सीतापुर रोड मेहंदीगंज निवासी शकील अहमद सोमवार को पत्नी याशमीन के साथ खुर्रमनगर स्थित पैतृक आवास गए थे। वह वहीं रुक गए। मंगलवार दोपहर लौटे तो मुख्य गेट का ताला खुला पड़ा देखकर दंग रह गए। अंदर दाखिल होने पर बताया कि कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। शकील ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। शकील ने बताया कि चोर 10 हजार की नकदी, बच्चों की गुल्लक के रुपये और करीब तीन लाख के जेवर पार कर ले गए।
पुलिस ने मौके की पड़ताल की तो मुख्य गेट का ताला जहां पर मिला है वहीं पर एक कैंची भी पड़ी थी। इसके अलावा एक टूटी हुई चाभी पड़ी मिली है। चोरों ने पहले डुप्लीकेट चाभी से ताला खोलने का प्रयास किया। जब उससे ताला नहीं खुला तो चोरों ने कैंची से ताला खोलकर वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर हसनगंज यशकांत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं, घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
अन्य खबरें