जुमे की नमाज पर आज पुराने लखनऊ की 550 मस्जिदों पर किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से रखी जाएगी चारो तरफ नजर, 37 सेक्टर में बांटा गया पुराना शहर, 61 संवेदनशील स्थलों को किया गया चिह्नित
लखनऊ। बीते जुमे पर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर हुई पत्थरबाजी के बाद इस बार जुमे पर अर्थात 10 जून को लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। टीले वाली मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में दोपहर करीब 1:30 बजे से नमाज होगी। नमाज के पहले ही मस्जिदों के आस पास कड़ी चौकसी रहेगी। सुबह से ही अफसर से लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात रहेगा। ड्रोन से मस्जिद स्थलों के आस पास नमाज के दौरान निगरानी होगी।
पुलिस कमश्निर डीके ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुराने लखनऊ को 37 सेक्टरों में बांटा गया है। 61 संवेदनशील स्थल चिन्हित रहेंगे। इस दौरान कड़ी व्यवस्था रहेगी। ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी होगी। किसी भी प्रकार का उपद्रव करने वाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस बाबत पुलिस अधिकारी मौलानाओं से मुलाकात शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को चौक इलाके में ड्रोन की मदद से निगरानी की गई। इस दौरान ड्रोन की मदद से पुलिस को 8 घरों पर ईंट और मलबा पड़ा मिला। चिन्हित किए गए मकान के मालिकों से संपर्क करते हुए फौरन ही छतों पर मौजूद ईंट और मलबे को हटाया गया। जुमे की नमाज की संवेदनशीलता को देखते हुए गुरुवार की शाम करीब छह बजे के आसपास जेसीपी कानून-व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने पश्चिमी जोन के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। उनके साथ डीसीपी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। पश्चिमी जोन के अलावा भी शहर के बाकी इलाके में शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाके में पड़ने वाले मस्जिदों पर ड्यूटी लगाने और चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है।