कल कानपुर में होंगे बेसिक शिक्षा मंत्री, ट्रांसफर को लेकर शिक्षक नेता कर सकते हैं बात

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। कल (25 अगस्त 2021) को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी कानपुर में होंगे। इसके लेकर प्रोटोकॉल भी जारी हो गया है। इस मौके पर शिक्षक नेता ट्रांसफर को लेकर अपनी बात रख सकते हैं। बता दें कि BNSD शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश कानपुर संभाग द्वारा आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं बेसिक शिक्षा मंत्री। 

गौरतलब है कि जिले से जिले व ब्लाक से ब्लाक में ट्रांसफर की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर अभियान को गति दे दी है और मंत्री को टैग कर प्रतिदिन उनको वादे को याद कराए जा रहे हैं। दरअसल मंत्री ने चुनाव पंचायत से पहले शिक्षकों से वादा किया था कि चुनाव होते ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी लेकिन तीन महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी इस ओर जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो शिक्षकों ने उनको उनकी ही कही बातों को याद कराना शुरू कर दिया है। हालांकि शिक्षक नेताओं की मानें तो मंत्री ट्रांसफर कराना चाहते हैं, लेकिन कौन सी अड़चन आ रही है, नहीं मालूम। 

सभी शिक्षकों को हिस्सा लेने के लिए बीएसए ने जारी किया आदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों सहित सभी शिक्षकों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि जो भी कार्यक्रम गोष्ठी में शामिल होगा, उसे इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री चंद्रदीप सिंह यादव द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।  

मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार
सुबह 9 बजे, बहुमंजिला आवास, 3 तिलक मार्ग डालीगंज लखनऊ से प्रस्थान। 
सुबह 11 बजे, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश कानपुर संभाग द्वारा आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन BNSD शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सभागार बेनाझाबर में होगा। 
दोपहर 2 बजे, कानपुर मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे।
रात 8 बजे कानपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।  
 
शिक्षक लगा रहे गुहार
ट्वीटर पर ट्रांसफर को लेकर शिक्षक गुहार लगा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि उनकी मजबूरी को मंत्री जी समझिए। घर से 125 किलोमीटर स्कूल उनको जाना पड़ता है। इसलिए ब्लाक स्तरीय ट्रांसफर जरूर करवाने के लिए शासनादेश जारी करें। बता दें कि शिक्षक #upbasicblocktransfer के नाम से अभियान चला रखा है।