LUCKNOW: सार्वजनिक गणेश पूजा शोभायात्रा व विसर्जन के चलते 15,16,19, 21 को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
लखनऊ। दस दिवसीय सार्वजनिक गणेश पूजा पर निकलने वाली शोभा यात्रा और मूर्ति विसर्जन को देखते हुए 15, 16, 19 और 21 सितंबर को राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने बताया कि सुबह 10 बजे से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी, जो कार्यक्रम की समाप्ति तक चलेगी। इस बीच वाहन वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इमरजेंसी है तो मिलाएं ये नम्बर
अगर बदली यातायात व्यवस्था के कारण कहीं जाम मिलता है और कोई एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल, स्कूली वाहन फंस जाते हैं तो उसे ट्रैफिक पुलिस को 0522-2483800, 7311190195, 9454405155 नम्बरों पर फोन करें। इससे तत्काल ट्रैफिक पुलिस पहुंचकर मार्ग को जाम मुक्त कराएंगे।
बसों के लिए तय किए गए हैं ये मार्ग
सीतापुर रोड से कैसरबाग की तरफ आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनियां, डालीगंज क्रासिंग, पक्का पुल, सीडीआरआइ से कैसरबाग के रास्ते जा सकेंगी। तो वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक के रास्ते निकल सकेंगी।
फैजाबाद रोड से कैसरबाग को जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमतीनगर की ओर मोड़ा जाएगा। यह वाहन समता मूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका और चिरैयाझील के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगी।
इधर से न जाएं
गोमती नदी पुल पार करके उमराव सिंह धर्मशाला, आइटी चौराहे की तरफ।
क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील की ओर न जाएं।
कैसरबाग बस अड्डा अथवा सीडीआरआई तिराहे से क्लार्क अवध की ओर।
आइटी चौराहे से बायें अथवा दाहिने मुड़कर पेट्रोल पंप से निशातगंज अथवा डालीगंज पुल से न निकलें।
आइटी चौराहे के रास्ते न निकलें।
क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर से चिरैयाझील तिराहे के रास्ते न जाएं।
मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई अथवा चिरैयाझील के रास्ते न निकलें।
जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु आईटी चौराहा को वाहन जा सकेंगे।
डालीगंज पुल से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से परिवर्तन चौक की ओर निकलेंगे।
डालीगंज पुल से आने वाले वाहन गोमती नदी बंधा के रास्ते निकलेंगे।
टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड, परिवर्तन चौक की तरफ निकलेंगे।
कैसरबाग, सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहे से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक की ओर जाएंगे।
हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंध रोड झूलेलाल पार्क को वाहन जा सकेंगे।
निरालानगर से आने वाले वाहन आइटी चौाहे से विश्वविद्यालय मार्ग के रास्ते परिवर्तन चौक को जा सकेंगे।
अन्य खबरें-
1-LUCKNOW UNIVERSITY: विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे कुलपति, मिलेगा अच्छा भोजन-पानी, कटेगी कैंपस की घास
2-कानपुर में आवारा कुत्तों का कहर, शिक्षक का टूटा पैर, घुटना फ्रैक्चर
5-लखनऊ में खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज