लखनऊ के एक मदरसे में पैरों में जंजीर बांधकर रखे गए थे दो बच्चे, दीवार फांदकर भागे, शरीर पर मिले चोटों के निशान, हरकत में आई पुलिस, परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, वीडियो वायरल

Share News

गोसाईगंज। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक मदरसे से शुक्रवार को एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक गोसाईगंज इलाके के एक मदरसे में दो बच्चों के पैरों में जंजीर बांधने के बाद ताला डाल दिया गया था, इसके बाद उन्हें शिक्षा दी जा रही थी। शुक्रवार को मौका पाते ही बच्चे किसी तरह दीवार फांद कर वहां से भाग निकले। बाहर उन्हें कुछ राहगीरों ने रोका और मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और दोनों बच्चों को थाने ले आई। जहां मालूम हुआ कि बच्चे अक्सर भाग जाते थे। इसलिए उनके माता पिता के कहने पर बांधा गया था। फिलहाल इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया।

HAJJ-2022:हज के लिए लखनऊ से जाएंगे 5500 यात्री, 31 मई से शुरू होंगी उड़ानें, देखें हज यात्रियों और सम्बंधित विभागों को क्या जारी किए गए दिशा- निर्देश

भूत भगाने का दावा करने वाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर फंसे विवादित बयान देकर, एक शख्स से कहा “छूना नहीं हमें, अछूत आदमी है…”, पहले कहा था बुलडोजर चला दो, देखें वायरल वीडियो

कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवाना IAS दंपति को पड़ा भारी, हुआ ट्रांसफर, पति को भेजा गया लद्दाख और पत्नी को अरुणांचल प्रदेश, देखें आर्डर

McDonald: मैकडॉनल्ड्स की कोल्ड ड्रिंक में निकली छिपकली, अहमदाबाद नगर निगम ने आउटलेट किया सील, देखें क्या हो सकती है सजा, क्या हैं नियम, भरोसेमंद नहीं रहा ये ब्रांड, एक बार पहले भी हो चुका है ऐसा

जापान के एक शख्स ने “कुत्ता” बनने के लिए खर्च कर दिए 12 लाख रुपए, अब हरकतें भी हुई कुत्तों जैसी, देखें मजेदार वायरल वीडियो

काशी विश्वनाथ पर विवादित बयान देने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. रविकांत से मिलने उनके घर पहुंचे चंद्रशेखर रावण, साथ आए लड़कों ने छात्रों को बोले अपशब्द, फेंके पत्थर, देखें वीडियो

देखें क्या है पूरा मामला
रनमऊ गांव के रहने वाले शेरा का बेटा शहवाज और बाराबंकी के जरमापुर में रहने वाला राजू शिवलर में स्थित मदसरे में पढ़ाई करते हैं। शुक्रवार दोपहर राजू और शहवाज दोनों मदरसे की दीवार फांदकर भाग निकले। इस दौरान देखा गया कि शहवाज के पैर में जंजीर बंधी थी और ताला पड़ा हुआ था। इसकी वजह से शहवाज भागते हुए रास्ते में गिर पड़ा। यह देख कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने शहवाज के पैर में जंजीर बंधी देखी तो उसका मोबाइल से वीडियो बना लिया। पूछने पर शहवाज ने बताया कि मदरसे के मौलाना (शिक्षक) ने पैरों में जंजीर बांधी है।

लगातार हो रही आग की घटनाओं पर CM योगी ने दिए कड़े आदेश, लखनऊ में बिना अग्निसुरक्षा के दर्जनों होटल, स्कूल व व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलेआम हो रहे हैं संचालित, देखें आग की सात बड़ी घटनाएं, वीडियो और पूरी जानकारी

MUMBAI: होटल के कमरे में 40 साल की प्रेमिका के साथ पहुंचे 61 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत, महिला ने पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान, कई बिंदुओं पर शुरू की जांच

इसी के साथ शहवाज ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मदरसे के अंदर पैरों में जंजीर बांधकर और जंजीर में ताला डालकर उन्हें रखा जाता है। शहवाज के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। स्थानीय लोगों ने मरदसे के अंदर बच्चों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो की जानकारी होते ही इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस मौके से दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की। साथ ही उनके घरवालों को सूचना दी गई।

आज करोड़ों की मालकिन बनीं एश्वर्या राय बच्चन ने कभी मॉडलिंग के लिए मिली थी मात्र 1500 रुपए फीस, मिस वर्ल्ड 1994 बनने से पहले ठीक नहीं थे हालात, वायरल बिल ने किया लोगों को चकित, देखें वीडियो

MADHYA PRADESH:होटल व्यवसायी ने साधु को अपशब्द बोलने के बाद की जमकर पीटाई, फिर जबरन काट दी जटा, कांग्रेस द्वारा वायरल किया गया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार, साधु ने छोड़ा शहर

शाहरुख खान में दिखी हिरोइन होने की तलब, वीडियो हुआ वायरल, देखें क्यों कहा, काश! मैं हिरोइन होता…

इंस्पेक्टर ने बताया कि शहवाज के पिता शेरा ने बताया कि उनका बच्चा पढ़ाई नहीं करता है। वह अकसर मदरसे से भाग आता था। जबकि मदरसे में रहने की भी व्यवस्था है। इसके बाद वह भाग जाता था। पढ़ाई नहीं करता है। इसी तरह की बात राजू के परिवारीजनों ने भी कही। इंस्पेक्टर ने बताया कि घरवालों का कहना है कि उन्होंने ही मदरसे के शिक्षकों से कहा था कि दोनों बच्चों को बांधकर रखा जाए। राजू दो दिन पहले भी भागा था। गुरुवार को शहवाज भी घर से मदसरे में पहुंचा था। शनिवार को भी वह भाग गया था। इसकी शिकायत मदरसे के शिक्षकों ने शहवाज के घरवालों से भी की थी। इसके बाद घरवालों ने कहा कि शहवाज को मदरसे में बांध दे। जब बांधा गया तो फिर वह भाग निकले। यही बात दोनों के घरवालों ने लिखित में भी दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। (फोटो वायरल वीडियो से ली गई है)

डा. चंद्र प्रकाश सिंह

देखें क्या कहते हैं कानून के जानकार
लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डा. चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्चों को बांध कर किसी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाना भी एक अपराध की श्रेणी में आता है। अगर भारतीय दंड संहिता की मानें तो ये एक अपराध है और इस तरह की सलाह कोई माता-पिता देने का अधिकार भी नहीं रखते हैं। कानून के तहत, अब तो स्कूलों में बच्चों की पिटाई भी नहीं की जा सकती है, क्योंकि इसे भी अपराध की श्रेणी में रखा गया है। अगर कानून की मानी जाए तो इस मामले में मदरसे के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।

ALSO READ

AKTU ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां, मिला इन्क्युबेटर और IIC प्रमाणपत्र, अब फंड का हो सकेगा पुख्ता बंदोबस्त, छात्रों को मिल सकेगी आर्थिक मदद, देखें पूरी जानकारी

इस स्थिति में सेक्स वर्कर्स के खिलाफ पुलिस नहीं कर सकेगी आपराधिक कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, बिना एड्रेस प्रूफ के बनाए जाएंगे आधार कार्ड, केंद्र को 27 जुलाई तक देना होगा जवाब, देखें पूरी जानकारी

इस वीडियो में देखें आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा का बोल्ड लुक, ग्रीन ड्रेस पहन करीना को दी टक्कर

MONKEYPOX:मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने दुनिया भर को दी चेतावनी, यौन सम्बंध को भी बताया जा रहा है बड़ा कारण, जानें क्या मंकीपॉक्स का कोरोना महामारी से है कोई कनेक्शन, देखें रुकेगा कैसे और पुरुष ही क्यों है गिरफ्त में

एक पैर कटने के बाद भी कम नहीं हुआ 10 साल की बच्ची का साहस, कच्चे रास्ते से होते हुए एक पैर से कूद-कूद कर जाती है स्कूल, वीडियो हुआ वायरल, सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानें कैसे खोया था बच्ची ने अपना एक पैर