शराब की दुकान पर गाय का गोबर फेंकते हुए अपनी सरकार पर भड़कीं उमा भारती, कहा आ रही है खुद पर शर्म, वायरल हुआ वीडियो
निवाड़ी/भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड कही जाने वाली नेता उमा भारती ने एक शराब की दुकान पर गाय का गोबर फेंकते हुए अपनी ही सरकार की आलोचना की और कहा कि कितनी शर्मनाक बात है कि मेरी ही सरकार में शराब की दुकानें संचालित हैं। वह वीडियो में साफ कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि सामने सरयु नदी है और उसी के ठीक सामने शराब की दुकान है।
कमर में सरकारी पिस्टल खोंसकर बार डांसर के साथ जमकर लगाए बिहार पुलिसकर्मी ने ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
मामला निवाड़ी जिले में स्थित राम की नगरी कहे जाने वाले ओरछा का है। उमा भारती मंगलवार को यहां दर्शन करने पहुंची थीं। इसी बीच रास्ते में उनको एक शराब की दुकान खुली हुई दिखाई दी तो उस पर गाय का गोबर फेंक दिया। इस मामले में उमा भारती ने ट्विट करते हुए लिखा है कि मुझे दुख है कि अयोध्या के बराबर पावन मानी जाने वाली नगरी ओरछा में जब रामनवमी पर दीपोत्सव हुआ था, तो पांच लाख दीपक जलाए गए थे। मुख्यमंत्री भी थे, मैं भी थी, तब भी यह खराब की दुकान खुली हुई थी। किस तरह से रामभक्ति में डूबे पर्यटकों को शराब पीने के लिए न्योता दिया जा रहा है। यहां दुकाने बंद करने के लिए धरने प्रदर्शन किए, फिर भी दुकान खुल गई। मुझे खुद पर शर्म आ रही है।
CISF की महिला कमांडो के साथ अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि शराब बंदी को लेकर उमा भारती ने बड़े अभियान चलाए हैं। उन्होंने कहा कि शराब बंदी सामाजिक अभियान है, लेकिन ओरछा के दरवाजे पर राम के दर्शन करने वालों के सामने पड़ने वाली यह दुकान हमारी रामभक्ति को चुनौती दे रही है।
ये खबरें भी पढ़ें-