चुनावी मौसम में वायरल नेता जी: कोई बाथरूम में घुस कर रहे हैं प्रचार तो कोई नचा रहा घोड़ा, देखें वीडियो

February 4, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ/कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) में कोरोना गाइड लाइन की छाया ऐसी पड़ी कि प्रत्याशियों को ये समझ नहीं आ रहा है कि अधिक से अधिक लोगों तक आसानी से कैसे पहुंचा जाए। ऐसे में नेता जी सोशल मी़डिया में पहुंच बढ़ाने के लिए लगातार अपने साथ कैमरा लेकर चल रहे हैं, जिसमें कभी नेता जी गलती करते हुए पकड़ जाते हैं तो कभी जनसरोकार का मुद्दा कैप्चर कर जाते हैं। हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान कई नेता जी अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से जमकर वायरल हो गए और रातो-रात लोगों की जुबां पर चढ़ गए। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नेताओं के वायरल वीडियो के बारे में और देखते हैं कि वे क्या हरकत कर रहे हैं।

बाथरुम में घुस किया प्रचार
कानपुर, गोविंदनगर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी के बाथरूम में घुसे नजर आ रहे हैं। एक पुरुष खुले में बने अपने गुसलखाने में नहा रहे हैं, इसी बीच मैथानी बेधड़क घुस जाते हैं और पर्चा देकर अपनी पार्टी का प्रचार करने लगते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैथानी इसकी जानकारी ले रहे हैं कि भाजपा सरकार की योजना का लाभ उनको मिल रहा है या नहीं।

जमकर नाचा घोड़ा
जेवर, नोएडा से आरएलडी प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना घोड़ा नचाते नजर आए। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह संगीत की धुन पर घोड़ा नाच रहा है और घोड़े को देखने के लिए लोग इकठ्ठा हो रहे हैं। भड़ाना का यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

सपा महिला प्रत्याशी का बिकनी डांस
हमीरपुर जिले के राठ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार चन्द्रवती वर्मा का बिकनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने रातो-रात चंद्रवती को सोशल मीडिया की हॉट सीट पर ले जाकर बिठा दिया। सियासी हल्कों में भी जमकर चर्चा हो रही है। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन चुनावी सीजन में वायरल होने के कारण इसका फायदा सीधा चंद्रवती के खाते में गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चंद्रवती अपनी कुछ सहेलियों के साथ बिकनी पहनकर किसी फिल्मी गानें पर डांस कर रही हैं।

दिखाया कूड़ा
नोएडा से कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक का वो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कूड़ा दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह इशारे से जनता को बता रही हैं कि अगर फिर से सही सरकार नहीं चुनी तो कूड़े में ही रहना होगी, जिस तरह अभी रह रही है। वह इशारा कर रही हैं कि अबकी उनको वोट दिया जाए। इस दौरान वह कीचड़ वाली सड़क पर बड़ा सम्भल-सम्भल कर चलती नजर आ रही हैं।

ये खबरें भी पढ़ें

ELECTION-2022:योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से दाखिल किया नामांकन, मौजूद रहे गृहमंत्री अमित शाह

दिव्यांगों का “अंग” बना एशिया का ये एकमात्र विश्वविद्यालय, कोरोना भी नहीं रोक सका रफ्तार, जानें गत तीन वर्षों की उपलब्धियां

प्रेमिका से मिलने की बेताबी प्रेमी को पड़ी भारी, जा गिरा कुएं में

-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ बयान के ख़िलाफ़ कांग्रेस की नारेबाजी, भेजी जाएगी बनारस की साड़ी, देखें वीडियो