UP में गजब हाल…जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद परिषदीय स्कूल खुला तो बनी मिली महिला की पक्की कब्र, शिक्षकों के उड़े होश; पुलिस ने की ये कार्रवाई-Video

August 28, 2024 by No Comments

Share News

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के पश्चिमशरीरा क्षेत्र के अषाढ़ा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय को जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद खोला गया तो वहां पर एक महिला की पक्की कब्र बनी मिली. बताया जा रहा है कि कब्र एक ही दिन में बना दी गई. मंगलवार सुबह स्कूल खुलने पर परिसर के अंदर कब्र देख शिक्षकों के होश उड़ गए. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए.

फिलहाल इस पक्की कब्र को ध्वस्त करा दिया गया है. इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपी सगे भाइयों का शांतिभंग में चालान कर दिया है. जानकारी मिलते ही बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस पूरे मामले को लेकर मंझनपुर के एसडीएम आकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि अषाढ़ा गांव में आराजी संख्या 183 राजस्व रिकार्ड में ऊसर दर्ज है। चहारदीवारी निर्माण के पहले से भूमि खाली पड़ी थी, इसलिए ग्रामीण यहां शव दफना देते थे। फिलहाल बनाई गई पक्की कब्र को ध्वस्त करवा दिया गया है। साथ ही पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में आरोपियों का चालान कर दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला?
गांव के लोगों ने बताया कि यहां पर अषाढ़ा गांव के मो. कासिम की बहन सितारा की करीब एक दशक पहले मौत हो गई थी. इस पर घर वालों ने उसका शव कंपोजिट स्कूल के सामने पड़ी सरकारी भूमि पर दफना दिया था। इसी के कुछ दिन बाद स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण करा दिया गया तो उसकी कब्र परिसर के अंदर आ गई.

छुट्टी के दौरान करा दिया पक्का काम

शिक्षकों ने बताया कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी थी. इसलिए लगातार दो दिन के लिए स्कूल बंद था. इसी दौरान कासिम ने अपने भाई मो. हासिम के साथ मिलकर चहारदीवारी से कूदकर स्कूल के अंदर आ गए और बहन की कब्र का पक्की ईंटों से निर्माण कर दिया। शिक्षकों को इस बात की जानकारी मंगलवार सुबह उस वक्त हुई, जब स्कूल खोला गया. ये मुद्दा तेजी से वायरल हुआ और फिर अधिकारी तुरंत हरकत में आए.

प्रधानाध्यापक ने की शिकायत
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रधानाध्यापक राजकुमार वर्मा ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाइयों को पकड़कर पहले कब्र ध्वस्त कराई। इसके बाद शांतिभंग की आशंका में दोनों का चालान कर दिया।