RSS की इस शाखा पर पथराव; इतने मुस्लिम युवकों पर लगा आरोप, मामला दर्ज
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट में छोहरिया माता मंदिर के पास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की शाखा पर कुछ अराजकतत्वों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस मामले में शाखा का संचालन करने वाले युवराज प्रजापति ने एक नामजद समेत करीब 10 मुस्लिम युवकों पर पथराव करने का आरोप लगाते हुए चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
युवराज प्रजापति ने घटना को लेकर मीडिया को जानकारी दी कि शनिवार शाम करीब छह बजे आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, छोहरिया माता मंदिर परिसर में भगवा झंडा लगाकर लगाकर शाखा का संचालन किया जा रहा था. इस बीच इलाके में रहने वाला शाकिब अपने 8-10 साथियों के साथ पहुंचा और स्वयं सेवकों से गाली-गलौज करने लगा। उसका विरोध किया तो उसने पथराव कर दिया। घटना से शाखा और इलाके में भगदड़ मच गई. इसके बाद शाकिब और उसके साथी धमकी देते हुए भाग निकले। युवराज ने ये भी बताया कि आरोपितों के हमले से स्वयं सेवक और स्थानीय लोगों में डर बैठ गया है. वह शाखा न लगाने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि एक नामजद समेत आठ से 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।