UP BOARD EXAM 2022: मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने किया निरीक्षण, जूता-चप्पल उतरवाने वाले केंद्र व्यवस्थापक पर गिरी गाज, देखें वीडियो
लखनऊ। UP BOARD EXAM 2022 की शुरूआत गुरुवार से हो गई। सुबह से ही आलाअधिकारी अलर्ट दिखाई दिए। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी तो वहीं मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने राजधानी के तमाम सेंटर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान वह जुबली इंटर कालेज पहुंचीं और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीव के साथ ही सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर डाली और पूछताछ भी की। इसी के साथ नकल विहीन परीक्षा कराने के दिए अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए। इसी बीच एक केंद्र व्यवस्थापक को विद्यार्थियों से जूता-चप्पल उतरवाना भारी पड़ गया।
अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के आदेश पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उनको हटाकर एक अन्य वरिष्ठ शिक्षक को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बता दें कि सुबह से ही यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरू हो गई थी। निरीक्षण करने के लिए अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला लखनऊ के केंद्रों पर जांच करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुन्नी इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। तो इस दौरान उनको शिकायत मिली कि केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बच्चों के जूते चप्पल उतरवाए गए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक शकील अहमद को उन्होंने हटाने के आदेश दिए और उनके स्थान पर वरिष्ठ शिक्षक खालिद सिद्दीकी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी दी। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में जूते-चप्पल उतारने के कोई निर्देश नहीं दिए गए थे।
इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी