UP BOARD EXAM 2022: इंटरमीडिएट अंग्रेजी की रद्द परीक्षा अब होगी 13 अप्रैल को, 24 जिलों में सुबह पाली में होगी परीक्षा, हेल्पलाइन नम्बर जारी, मुख्यमंत्री सख्त, दोषियों पर लगेगी रासुका, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा, देखें वीडियो

March 30, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। बुधवार को दोपहर 2 बजे से होने जा रही UP BOARD EXAM 2022 के तहत इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया। 24 जिलों में रद्द की गई परीक्षा अब 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से केवल इन्ही जिलों में आयोजित की जाएगी। इसी के साथ शासन ने परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है ताकि किसी तरह की भी समस्या हो तो सीधे शिकायत कर सकें।

परीक्षा रद्द होने के बाद परीक्षा केंद्रों से बिना परीक्षा दिए लौटते परीक्षार्थी

बता दें कि 30 मार्च को दोपहर की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होने जा रही थी कि परीक्षा से दो घंटे पहले ही पेपर रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया। इससे परीक्षार्थियों में मायूसी छा गई। दरअसल सुबह ही पेपर लीक की सूचना सामने आने के बाद शासन द्वारा परीक्षा रद्द करनी पड़ी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच STF को सौंप दी गई है। तो वहीं प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) बृजेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीरता से लेते हुए दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि पेपर लीक मामला केवल 24 जिलों से सामने आने के बाद इन्हीं जिलों में ही पेपर रद्द किया गया है। अन्य जिलों में परीक्षा तय समय पर आयोजित की गई है। इसी के साथ शासन द्वारा जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। वहीं परिक्षार्थियों से सयंम बरतने की अपील की गई है। इसी के साथ कहा गया है कि निरस्त की गई परीक्षा के सम्बंध में किसी तरह की भी जिज्ञासा हो तो विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करें, उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

इन जिलों में रद्द हुई परीक्षा

हेल्पलाइन नम्बर
प्रयागराज- 18001805310, 18001805312

लखनऊ-18001806607, 18001806608

फैक्स नम्बर-0522 2237607

वाट्सअप- 8840850347

फेसबुक-Upboard Exam

ई-मेल- upboardexam2022@gmail.com

ट्विटर- @upboardexam2022

सपा और कांग्रेस ने कसा सरकार पर तंज

पेपर लीक होने की खबर सामने आते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे।

तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने वीडियो जारी कर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि 2017 से ही योगी सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। भर्तियों के भी पेपर भी लीक हो रहे हैं। जो पहले सरकार और अधिकारी थे, वही योगी सरकार 0.2 में हैं, फिर जिम्मेदारी व जवाबदेही किसकी है। ये योगी सरकार को बताना होगा। नवजवानों की तैयारी पर कुठाराघात हो रहा है। सरकार को अविलम्ब जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

अन्य खबरें भी पढ़ें-

UP BOARD EXAM 2022: इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर रद्द होने के बाद 24 जिलों के परीक्षा केंद्रों से वापस लौटा दिए गए बच्चे, बलिया के DIOS को किया गया निलम्बित, पेपर लीक की जांच करेगी STF, देखें वीडियो

खाने के पैकेट में शराब की बोतलें बटवाने वाले नितिन अग्रवाल को मिली आबकारी विभाग की जिम्मेदारी, एक पुराना वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह को सौंपी गई बेसिक शिक्षा की कमान, अधूरे वादों को पूरा करना होगी सबसे बड़ी चुनौती, ये हैं शिक्षकों की मांगें, दिव्यांग शिक्षकों ने भी लगाई गुहार

BESIK TEACHER TRANSFER ISSUE: 20 अगस्त को हो सकती है जिले के अंदर ट्रांसफर को लेकर बैठक, 25 को कानपुर में होंगे बेसिक शिक्षा मंत्री

बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों ने किया अनदेखा, या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की मनमानी, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में कर दिए गए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे, देखें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही अन्य मंत्रियों को क्या मिली जिम्मेदारी