UP BOARD EXAM-2022:प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर रखी जाएगी कंट्रोल रूम से नजर, केंद्र व्यवस्थापकों को इस नई व्यवस्था का करना होगा पालन, इस बार 20 जेलों में परीक्षा देंगे कैदी छात्र, लागू रहेगी धारा 144

March 24, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2022 (UP BOARD EXAM-2022) 24 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नजर रखने के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक कैम्प कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। इस बार एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीव कैमरे लगवाए गए हैं, इसी के साथ सभी परीक्षा केंद्रों को ब्राड बैंड से कनेक्ट किया गया है, ताकि पल-पल की खबर कंट्रोल रूम हो मिलती रहे। साथ ही परीक्षा केंद्र को निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह से सीसीटीव कैमरे बंद नहीं होने चाहिए, ताकि परीक्षा की सुचिता पूरी तरह से बनाई रखी जा सके।

बता दें कि राजधानी समेत पूरी यूपी (UTTAR PRADESH) में 24 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षाएं (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट) शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए लखनऊ में जेल सहित 127 केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर 8 हजार 375 केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार 20 जेलो में कैदी छात्र परीक्षा देंगे। इन सबकी निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना लखनऊ के पार्क रोड स्थित माध्यमिक के शिविर कार्यालय में की गयी है। कंट्रोल रूम का उद्घाटन बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने किया ​है। इस मौके पर उनके साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि किसी भी तरह से पेपल लीक न हो, इसके लिए पहली बार डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रश्नपत्र रखे होंगे। इसी के साथ केंद्र व्यवस्थापक को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह जितनी बार भी अलमारी खोलेंगे, इसका कारण उनको बताना होगा। साथ ही कैमरे की निगरानी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही अलमारी खोली जा सकेगी। बता दें कि केंद्र व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी स्तर से नामित किया गया है।

माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा कराने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के मृतक शिक्षकों की भी लगा दी गई ड्यूटी, देखें किस जिले का है मामला, आखिर प्रयागराज छोड़ अन्य जिलों के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है विभाग

बता दें कि कानपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा के लिए 133 परीक्षा केंद्र जनपद में बनाए गए हैं। यहां हाईस्कूल में बालको की संख्या 25326 एवं बालिकाओं की संख्या 21864 कुल बालक बालिकाओं की संख्या 47190 एवं इंटरमीडिएट में बालको की संख्या 23725 एवं बालिकाओं की संख्या 20923 कुल 44648 है। हाईस्कूल, इंटर में कुल बालक-बालिका 91838 परीक्षा देंगे।
नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए जनपद कानपुर नगर के समस्त विद्यालयों में 3623 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी। जिसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में की जाएगी। नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए जनपद कानपुर नगर में 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सभी 133 परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक/ सहकेंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है।

यूपी बोर्ड में लगा दिए गए बेसिक स्कूलों के शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापक व सहायक आध्यापक, बंदी की कगार पर पहुंचे प्रदेश भर के स्कूल, 22 से शुरू है परीक्षाएं

ये भी दिए गए निर्देश
प्रदेश भर के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह से फीस के अभाव में बच्चों को परीक्षा से वंचित ना किया जाए। निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी बच्चे की फीस जमा नहीं है तो भी बच्चे को प्रवेश पत्र दिया जाए। यदि किसी भी विद्यालय द्वारा बच्चे को प्रवेश पत्र देने से मना किया गया तो सम्बन्धित विद्यालय के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों ने किया अनदेखा, या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की मनमानी, जानें क्या है पूरा मामला

लागू रहेगी धारा 144
शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी एवं जेरॉक्स मशीन की दुकानें बंद रहेंगी एवं धारा 144 लागू रहेगी। प्रदेश भर में ये आदेश सभी जिलाधिकारियों के स्तर से हर जिले में दिए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों लगे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त लखनऊ में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूस से पूरे प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है इसके लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा के उपरांत सुरक्षा के साथ उत्तर पुस्तिका जमा कराई जाएगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही समस्त केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं इसकी मॉनिटरिंग के लिए जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है।

प्रदेश भर की पूरी जानकारी एक नजर में
इस बार हाईस्कूल में 47075 और इंटरमीडिएट में 42331 यानी कुल 89,406 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
परीक्षा में लगाए गए कक्ष निरीक्षकों की संख्या- 5000
हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या- 47075
इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या- 42331
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मिलाकर कुल परिक्षार्थियों की संख्या- 89406
यूपी बोर्ड की दो पालियों में परीक्षा होगी जिसमें 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस बार प्रदेश भर के 51.92 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे।
परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र के स्ट्रांग रूम में डबल लाक में रखे प्रश्नपत्र को निकालने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट का उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
प्रश्नपत्र के सील्ड बंडल को केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य), बाह्य केंद्र व्यवस्थापक (राजकीय/ एडेड विद्यालय के लगाए गए प्रधानाचार्य) और स्टैटिक मजिस्ट्रेट (जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी) की मौजूदगी में ही खोला जाएगा। इनकी उपस्थिति में ही प्रश्नपत्र का बंडल खोलकर विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे।
प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात है। इसी तरह जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से भी परीक्षा के दौरान हर पल की गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-

मुर्हूत चिंतामणि: अगर हफ्ते में इस दिन कटवा रहे हैं बाल, तो समझो कम हो रही है आपकी उम्र, इस दिन दाढ़ी बनाने व नाखून काटने से करें परहेज, जानें क्या है हानि

उत्तर प्रदेश: महिलाओं, बेटियों के लिए नहीं सुरक्षित रहा सार्वजनिक शौचालय, युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी