UP Board Exam 2025 Cancelled: 24 फरवरी को इस जिले में रद्द की गई यूपी बोर्ड परीक्षा…

February 21, 2025 by No Comments

Share News

UP Board Exam 2025 Cancelled: यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी है लेकिन खास बात ये है कि यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज में ही रद्द की गई है. इसकी वजह महाकुंभ को बताया जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के कारण प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द की गई है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा बाद में कराई जाएगी.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 24 तारीख को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को होगी. उन्होंने बताया कि 26 को महाकुंभ में महाशिवरात्रि स्नान की भीड़ के मद्देनजर परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है, जिससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का बड़ा स्नान महाकुंभ में होगा और इसको देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों के प्रयागराज पहुंचने की सम्भावना है. इसी वजह से परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है, जिससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 24 तारीख को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को होगी.

गौरतलब है कि तीन दिन बाद यानी 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.

अन्य जिलों में होगी परीक्षा

जहां एक ओर 24 फरवरी को प्रयागराज में परीक्षा रद्द की गई है तो वहीं यूपी बोर्ड ने इस बात को लेकर साफ कर दिया है कि 24 फरवरी को सिर्फ प्रयागराज में होने वाली परीक्षा को रद्द किया गया है. बाकी जिलों में परीक्षा आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार ही होगी. मालूम हो कि 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 54 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी बयान में कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54,37,233 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

गुलाब देवी ने कही ये बात

बता दें कि बोर्ड परीक्षा को लेकर लखनऊ में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही कहा कि कंट्रोल रूम से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और हर क्लास में 2-2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए STF और LIU को भी अलर्ट किया गया है। 16 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें-Noida: यूनिवर्सिटी कैंपस में भिड़ी दो छात्राएं…Video वायरल