B.Ed-2021-23: 27 अगस्त को घोषित हो रहा है प्रवेश परीक्षा परिणाम
लखनऊ। बीएड प्रवेश परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार 27 अगस्त को खत्म हो जाएगा। कल शाम तक इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 06 अगस्त, 2021 को उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23 का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम कल (27 अगस्त 2021) को शाम तक घोषित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर देख सकते हैं। सभी अभ्यर्थी, लखनऊ विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर लॉगिन करके (जहाँ से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्ताँक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकते हैं।
इस सम्बंध में राज्य समन्वयक अमिता बाजपेयी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस परीक्षा को प्रदेश स्तर पर आयोजित कराना एक बड़ी चुनौती थी। अभ्यर्थियों को अपने जनपद से दूर यात्रा न करनी पड़े इसलिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रत्येक परीक्षा-केन्द्र को कोरोना संक्रमण से बचाने की पूरी व्यवस्था की गयी। आयोजक टीम ने कोरोना महामारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी अभ्यर्थियों और परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों/अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये, इस परीक्षा का आयोजन कराया। परीक्षा के दोनों पालियों के पूर्व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र/परीक्षा कक्ष को सैनेटाइज भी कराया गया था, व अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए करायी गयी थी। नतीजतन प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित कराई गई और आज हम परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहे हैं।