Threat Call for Blast in Varanasi Court: वाराणसी की जिला अदालत को बम से उड़ाने की मिली धमकी, यहीं पर हो रही है ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, सीएम के सरकारी आवास पर आई थी कॉल

October 1, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। वाराणसी की जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसी कोर्ट में ज्ञानवापी का मामला चल रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री (सीएम) योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल आई थी। सीएम के वाराणसी दौरे के दौरान इस धमकी भरे कॉल के आने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। साथ ही कॉल करने वाले की भी खोजबीन की जा रही है।

मालूम हो कि वाराणसी में जिस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उसी कोर्ट में ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Case) की सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। अब ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद पर सात अक्टूबर को फैसला सुनाया जाना है।

इसी दौरान लखनऊ में शुक्रवार आधी रात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सरकारी आवास पर एक कॉल आई, इसी के साथ राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी तक सनसनी फैल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर एक फोन कॉल से वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आधी रात को पांच कालीदास मार्ग आए धमकी भरे फोन को किसी ड्यूटी स्टाफ ने रिसीव किया था। इस मामले में ड्यूटी स्टाफ ने बताया कि, उससे पूछा कहां से बोल रहे हो, इस पर कॉलर ने फोन काट दिया। इसके बाद ड्यूटी स्टाफ ने वहां पर सीनियर अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। उसके सीनियर अफसरों को जानकारी देने के बाद से ही साइबर टीम एक्टिव हो गई।

ये जानकारी आई सामने
पड़ताल शुरू होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर लखनऊ पुलिस ने वाराणसी पुलिस से बात की। इसी के बाद से मोबाइल नम्बर ट्रेस करना शुरू किया गया। जिस मोबाइल से धमकी भरी कॉल आई थी, उस मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए वाराणसी पुलिस वहां के एक सब्जी विक्रेता के पास पहुंची। इसके बाद उसको हिरासत में ले लिया। उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन तो चोरी हो गया है। उसको तो पता ही नहीं है कि किसने कॉल की है। पुलिस ने बताया कि जिस नंबर से धमकी भरी कॉल की गई है, वो नंबर सब्जी विक्रेता की बेटी के नाम पर रजिस्टर है।