UP News: समोसे से निकली छिपकली! शख्स का उल्टी से हुआ बुरा हाल, हैरान कर देने वाला Video Viral

November 20, 2023 by No Comments

Share News

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग समोसे में मरी छिपकली दिखा रहे हैं तो वहीं इस बात से अनजान शख्स ने समोसा (samosa) खा लिया और जब बाद में देखा कि उसमें छिपकली (Lizard) है तो उसका उल्टी करने से बुरा हाल हो गया.

यह मामला हापुड़ के चंडी रोड स्थित एक स्वीट्स की दुकान से सामने आया है. इस सम्बंध में मोहल्ला न्यू आर्य नगर के मनोज का बेटा अजय कुमार घर पर आए रिश्तेदारों के लिए चंडी रोड पर स्थित एक मिठाई की दुकान से समोसे लेकर घर आया. जब समोसा रिश्तेदारों को परोसा गया और लोगों ने उसे खाना शुरू किया तो देखा कि उसमें छिपकली मरी पड़ी है. इससे पहले वह आधा समोसा खा चुके थे. इसके बाद जिस युवक ने समोसा खाया था, उसने बार-बार उल्टीकी और उसकी हालत बिगड़ गई. इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया.

तो वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है. इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि, तहरीर के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है. तो दूसरी ओर दुकान का मालिक अपनी गलती नहीं मान रहा है. दुकान के मालिक ने कहा कि, समोसे में आलू हाथ से भरा जाता है. ऐसे में छिपकली आने का सवाल ही नहीं उठता. इसी के साथ दुकान का मालिक अपनी जांच करवाने के लिए तैयार है. तो वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जाएगी. इसी के साथ अन्य लोगों से भी इसकी पूछताछ की जाएगी. तो वही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. ये खबर वीडियो के आधार पर लिखी गई है, इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.

यहां देखें वीडियो