पारम्परिक उत्पादों से जुडे़ कारीगरों की आय बढ़ाकर बढ़ाई जा रही है उत्तर प्रदेश की जीडीपी, MSME के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने AKTU के विद्यार्थियों को दी ये महत्वपूर्ण सलाह
लखनऊ। पारंपरिक उत्पादों से जुड़े कारीगरों की आय बढ़ाकर उत्तर प्रदेश की जीडीपी बढ़ाने के लिए काफी काम किया जा रहा है। अच्छा हो कि तकनीकि क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी नौकरी की तरफ न भाग कर जॉब जनरेट करने की ओर प्रयास करें। AKTU के विद्यार्थियों को इस तरफ अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
यह बात एमएसएमई के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने हैकथॉन विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नौकरी चाहने वालों की बजाय जॉब जनरेटर बनाने के लिए एकेटीयू प्रशंसा का पात्र है। इसी के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेड इन यूपी उत्पादों को ध्यान में रखते हुए ओडीओपी उत्पादों को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) का इनोवेशन हब और ओडीओपी (ODOP) सेल मिलकर प्रदेश में हैकथॉन-14 का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें से दूसरा हैकथॉन गाजियाबाद इंजीनियरिंग गुड्स के लिए किया गया था।
हैकथॉन में एकेटीयू से जुड़े संस्थानों के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और गाजियाबाद इंजीनियरिंग गुड्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अपने आइडिया दिये थे। इस पर ज्यूरी ने प्रथम तीन विजेताओं की घोषणा सोमवार को की गई। पहला स्थान आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के हर्षित सिंह, विन्ध्य श्रीवास्तव और बाबू बनारसी दास एनआईआईटी रवि कुमार जैन और बुद्ध संस्थान की साक्षी पाण्डेय को मिला। वहीं, तीसर स्थान बुद्ध संस्थान के अभय श्रीवास्तव को मिला। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है।
एकेटीयू के प्रो. मनीष गौड़ ने इनोवेशन हब टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि ओडीओपी को राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया जा रहा है। जो कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को नई उंचाई देगा। वहीं, प्रो. संदीप तिवारी ने विजेताओं को बधाई दी और इनोवेशन हब और ओडीओपी टीम को मिले आइडिया पर काम करने और उसे बेहतर बनाने के लिए कहा। जबकि एकेटीयू में ओडीओपी के नोडल अधिकारी और इनोवेशन हब के समन्वयक डॉ. अनुज शर्मा ने ज्यूरी सदस्यों को धन्यवाद दिया। साथ ही गाजियाबाद उद्योग के संयुक्त आयुक्त डॉ. वीरेंद्र ने इनोवेशन हब और ओडीओपी टीम की सराहना की। इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने विजेताओं को बधाई दी। इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा व रितेश सक्सेना और ओडीओपी की सलाहकार चित्रा चौहान की सराहना की।
अन्य खबरें-