DELHI JAIL: दिल्ली की जेल में गैंगेस्टरों की बल्ले-बल्ले, जमकर उड़ाई जा रही शराब, देखें वायरल वीडियो 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। दिल्ली की जेल में गैंगेस्टरों की बल्ले-बल्ले हो रही है औऱ जमकर शराब और स्नेक्स उड़ाया जा रहा है। यह सब एक वायरल वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है। बुधवार देर रात ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि वीडियो दिल्ली की एक जेल का है, जहां गैंगस्टरों के लिए पुलिस ने फुल मस्ती का बंदोबस्त किया है। 

देर रात वायरल वीडियो कब का है और कहां का है , स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे दिल्ली का बताया जा रहा है। एक युवक ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के लॉकअप का 24 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है..जिसमें पुलिस लॉक-अप के अंदर शराब, स्नैक्स का आनंद लेते नजर आए गैंगस्टर, 5 अगस्त को गिरफ़्तार अपराधी राहुल काला और नवीन बाली को दिल्ली सेल द्वारा 10 अगस्त को रिमांड पर लिया गया था। जिसके बाद यह वीडियो सामने आया।

फिलहाल दिल्ली पुलिस द्वारा अभी इस बात की पुष्टी नहीं की गई है कि यह वीडियो दिल्ली का है या नहीं, लेकिन वीडियो वायरल करने वाले युवक ने इसे दिल्ली की किसी जेल का बताया है। बता दें कि वीडियो में खराब पी रहे गैंगेस्टर कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं, मानों किसी बार या होटल में बैठे हों। कोई लेटा है तो कोई शराब की गिलास हाथ में पकड़े हुए है। जहां पर ये लोग बैठकर शराब पी रहे हैं, उसके ठीक सामने ही जेल की सलाखें दिखाई दे रही हैं। तो वहीं वायरल वीडियो में किसी ने दिल्ली पुलिस को भारत के गृह मंत्री के अंडर में बताया है तो किसी ने लिखा है कि यूपी -बिहार फर्जी में ही बदनाम है।