ASSAM:बच्ची ने हथिनी के थन में लगाया मुंह, देखें क्या हुआ, वीडियो वायरल

January 30, 2022 by No Comments

Share News

गुवाहाटी। असम के गोलाघाट जिले में बच्चों के प्रति जानवरों का प्यार उस वक्त सामने आया, जब एक बच्ची ने एक हथिनी के थन में मुंह लगाकर दूध पीने की कोशिश की, लेकिन हथिनी ने जरा भी उफ नहीं की और बच्चा लगातार हथिनी को मारती भी रही, लेकिन हथिनी ने उसे कुछ नहीं कहा। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा ह, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तीन साल की बच्ची हर्षिता बोरा अपने घर के आंगन में हथिनी के साथ खेल रही है और उसका दूध पीने की कोशिश कर रही है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हर्षिता हथिनी को अपने नन्हें-नन्हें हाथों से मार रही है और दूध पिलाने के लिए कह रही थी। इस तरह हथिनी का एक थन मुंह में डाल कर बच्ची दूध भी पी लेती है। लड़की की बड़ी बहन और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने इस घटना को देखा और लड़की का उत्साह बढ़ाया। पड़ोसियों के मुताबिक हर्षिता हथिनी को ‘बीनू’ कहकर बुलाती है और अक्सर उससे खेलती नजर आती। बता दें कि यह सुखद वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब असम के विभिन्न जिलों में मानव-पशु संघर्ष, विशेष रूप से मानव-हाथी का संघर्ष बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और कई जगहों पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि हाथी उग्र हो रहे हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 2021 में हाथियों के हमलों के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि असम के विभिन्न जिलों में 71 हाथियों की मौत बिजली के झटके, जहर, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने और तालाबों और खाई या बिजली गिरने आदि से हुई थी।