Video: यहां हो रही है मछलियों की बारिश, भर गई सड़क…वायरल वीडियो देख हैरान हुए लोग

Share News

Viral Video: पानी की बारिश तो देखी थी लेकिन मछलियों की भी बारिश होती है, ये नहीं देखा था लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि मछलियां सड़क पर गिर रही हैं और सड़कें गीली है व बादल घिरे हुए हैं. हालांकि जिस तरह से मछलियां गिर रही हैं उससे मालूम होता है कि पास में कोई समुद्र है जिसमें भारी लहर के कारण मछलियां निकल कर बाहर गिर रही हैं. जिस एरिया में मछलियां गिर रही हैं उस जगह पर भी बारिश हो रही है. हालांकि उस सम्बंध में सच क्या है ये बता पाना मुश्किल है लेकिन यूजर्स का कहना है कि ऐसा समुद्र की लहरों में आने वाले उछाल के कारण ही होता है. कुछ लोग इसे ऊपर वाले का चमत्कार भी बता रहे हैं.

वीडियो को Instablog9ja नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 9 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. हालांकि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…दुनिया में ऐसा कोई चमत्कार नहीं जो कि ऊपर वाला नहीं कर सकता, यह वाकई में एक चमत्कार है. ये वीडियो ईरान से सामने आया है.