BCCI: विराट कोहली ही रहेंगे इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली।  सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने उन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि विराट कोहली आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही यह भी चर्चा आ रही थी कि किसी औऱ को भी कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि इन सभी चर्चाओं का खंडन करते हुए धूमल ने दो टूक कहा है कि यह सब बेकार की बात है। ऐसा कुछ भी होने नहीं जा रहा है। 

गौरतलब है कि इस बात की चर्चा जोरों  पर थी कि अगर इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतने में भारत असफल रहा तो कोहली से सीमित ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए उनकी हाल की कुछ असफलताओं को कारण माना जा रहा था। बता दें कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं, लेकिन सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट में कुछ हार का सामना करना पड़ा है। इसी को चलते इस चर्चा ने जोर पकड़ा कि विराट से कप्तानी छीनी जा सकती है। हालांकि धूमल ने मीडिया से रूबरू होकर सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। मीडिया सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर तेजी से चर्चा कर रहे हैं। क्योंकि वे पहले ही भारतीय कप्तान के टीम चयन से खुश नहीं थे। हालांकि धूमल ने कहा कि इस तरह के निर्णय को लेकर कोई बैठक नहीं की गई है।

अन्य खबरें-

1-UP:आखिरकार चर्चित महिला सिपाही को “हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं”, कहना पड़ा भारी, SSP ने लिया इस्तीफा, देखें वीडियो

2-THE OVAL TEST: शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से दी मात, सीरीज में 2-1 से बढ़त

3-टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह