Vishwa Hindu Parishad: विहिप की प्रांत योजना बैठक में हिंदू परिवारों को दिया गया ये संदेश

March 23, 2025 by No Comments

Share News

Vishwa Hindu Parishad: सीतापुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP-विहिप) अवध प्रांत की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का आज समापन हो गया है। यह बैठक आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नैपालापुर सीतापुर में आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम के समापन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज को छुआछूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त करना है। सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने हिंदू परिवार व्यवस्था को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया।

विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने श्रीरामजानकी दरबार का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया। समापन सत्र में मंच पर प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप,प्रांत अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र, विशिष्ट रूप से महंत संतोष दास खाकी मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रांत मंत्री देवेंद्र ने किया।

कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता

इस मौके पर अवध प्रांत के 25 जिलों से विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल के पदाधिकारी सम्मिलित रहे। संगठन विस्तार और हिंदू समाज से जुड़े विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक दो दिवसीय है 22 से लेकर 23 मार्च शाम तक आयोजित हुई।

ये भी पढ़ें-बेसिक शिक्षा में नहीं खत्म हो रहा कमीशनबाजी का खेल…स्टाफ से तंग आकर प्रधानाध्यापक ने पी लिया जहर; भाई ने किया ये बड़ा खुलासा