एक नवम्बर से इन स्मार्टफोन पर बंद हो जाएगा WhatsApp, देखें लिस्ट

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली।  WhatsApp यूजर के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो अधिकांश को चिंता में डाल सकती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में WhatsApp काम करना बंद कर देगा। इस सम्बंध में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने बताया है कि व्हाट्सएप 1 नवंबर से कई पुराने मॉडल के स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा।

व्हाट्सएप एफएक्यू (FAQ) सेक्शन की जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला टेक्स्टिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एंड्रॉएड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5.0 पर चलने वाले सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देगा। इस सम्बंध में व्हाट्सएप ने एक लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार  WhatsApp ने एंड्रॉएड फोन की सूची में सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुआवे, सोनी, अल्काटेल और अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन को शामिल किया है।

एक नवम्बर के बाद इन सभी फोन में  WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा और ऐप के साथ काम करने में अक्षम हो जाएगा। जानकारों की मानें तो अगर देखना है कि आपके फोन में  WhatsApp बंद होगा, या नहीं व आईफोन किस ओएस पर चल रहा है, की जानकारी के लिए यूजर्स सेटिंग्स मेनू पर जा सकते हैं, फिर जनरल और इंफोर्मेशन विकल्प पर जाएं और फिर सॉफ्टवेयर पर जाया जाकर देखें। यहां आपको आईफोन के ओएस की जानकारी मिल जाएगी। इसी के साथ एंड्रॉएड यूजर्स सेटिंग में जाकर अबाउट फोन के विकल्प को चुनकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे मालूम हो जाएगा कि आपका स्मार्टफोन किस एंड्रॉएड वर्जन पर चल रहा है।

अन्य खबरें

1-अब WhatsApp पर आपत्तिजनक बातें करना पड़ सकता है भारी , 30 लाख एकाउंट बैन

2-MOBC-235: भारतीय सेना को मिले 124 चिकित्साधिकारी, 25 महिलाएं भी शामिल 

3-SHIKSHAK PARV CONCLAVE: प्रधानमंत्री ने कहा, ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरा उतरने की क्षमता रखते हैं हमारे शिक्षक, देखें लाइव वीडियो