YOGI ADITYA NATH GOVERNMENT 2.0: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 25 मार्च को बदली रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था, छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन व्यवस्था लागू

March 24, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। इकाना स्टेडियम लखनऊ में YOGI ADITYA NATH GOVERNMENT2.0 के शपथ ग्रहण समारोह पर 25 मार्च को राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, ताकि आम जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि भारी और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन किए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ

छोटे वाहनो का डायवर्जन-इधर से ना जाएं बल्कि वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल

शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ प्लासियो चौराहाए इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
पार्थ प्लासियोद्ध चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन इकाना क्रिकेट स्टेडियम नहीं जा सकेगा।
एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें।

UP BOARD EXAM 2022: मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने किया निरीक्षण, जूता-चप्पल उतरवाने वाले केंद्र व्यवस्थापक पर गिरी गाज, देखें वीडियो

इधर से जाएं
शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर गोसाईगंज होते हुए जा सकेगा।
200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे वाहन यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा।
अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से वाहन सुलनपुर रोड होकर जा सकेगा।
पार्थ प्लासियोद्ध चौराहा से वाहन ओवर हेड टैंक संस्कृति स्कूल चौराहा होकर जा सकेगा।
एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात अहिमामऊ होकर अपने जा सकेगा।

माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा कराने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के मृतक शिक्षकों की भी लगा दी गई ड्यूटी, देखें किस जिले का है मामला, आखिर प्रयागराज छोड़ अन्य जिलों के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है विभाग

देखें भारी/बड़े वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था-इधर से ना जाएं
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहने को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे।
बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं आ सकेगें।
रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से इकाना क्रिकेट स्टेडियम की तरफ नहीं जा सकेंगे।
सुलतानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नही आ सकेगें।
अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथए इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नही जा सकेगें।
सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआर्इएम भिठौलीद्ध तिराहे से लखनऊ शहर से इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें।

इधर से जाएं
कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज होकर बाराबंकी की ओर जा सकेंगे। वहीं कटी बगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर आगरा एक्सप्रेसवे/सीतापुर की ओर जा सकेंगे।
भारी वाहन बुद्वेश्वर चौराहे से तिकोनिया तिराहा से मोहान रोड,कटी बगिया, जुनाबगंज होकर जा सकेंगे।
रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज से बांए मुड़कर जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या दाहिने मुड़कर गोसाईगंज, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढए होकर जा सकेगें।
सुल्तानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन कटीबगिया होकर जा सकेगें।
अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ होते हुए जा सकेंगे।
सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम भिठौली तिराहा से दुबग्गा मोहान रोड होकर जा सकेंगे। वहीं जिन वाहनों को बाराबंकी,अयोध्या जाना है वह वाहन भिठौली क्रासिंग से बाएं मुड़कर कुर्सी रोड होते हुये किसान पथ होकर जा सकेंगे।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-

बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों ने किया अनदेखा, या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने की मनमानी, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी बोर्ड में लगा दिए गए बेसिक स्कूलों के शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापक व सहायक आध्यापक, बंदी की कगार पर पहुंचे प्रदेश भर के स्कूल, 22 से शुरू है परीक्षाएं

मुर्हूत चिंतामणि: अगर हफ्ते में इस दिन कटवा रहे हैं बाल, तो समझो कम हो रही है आपकी उम्र, इस दिन दाढ़ी बनाने व नाखून काटने से करें परहेज, जानें क्या है हानि

उत्तर प्रदेश: महिलाओं, बेटियों के लिए नहीं सुरक्षित रहा सार्वजनिक शौचालय, युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी