ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की परीक्षा में 11 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए
February 28, 2022
No Comments
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCU) में स्नातक स्तर के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सोमवार को विश्वविद्यालय के उड़ाका दल एवं प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों डॉ. प्रवीण कुमार राय, कुलानुशासक, डॉ नलिनी मिश्रा, उपकुलानुशासक एवं सहायक कुलानुशासक डॉ हारून रशीद तथा डॉ लक्ष्मण सिंह द्वारा अनुचित साधन प्रयोग करते हुए 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही हैं एवं परीक्षार्थियों को बिना जूते मोजे के परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा के समय मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इत्यादि का उपयोग भी प्रतिबंधित है।
ये खबरें भी पढ़ें-