Gautam Budh Nagar:स्वरोजगार के लिए गौतमबुद्धनगर में बांटा जा रहा 25 लाख का ऋण

November 27, 2021 by No Comments

Share News

गौतमबुद्धनगर: स्वरोजगार के लिए गौतमबुद्ध नगर में 25 लाख का ऋण जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और लोगों से आवेदन मांगे गए हैं।  

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने लोगों को जानकारी देते हुए अपील की है कि जनपद में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक का ऋण विभाग के माध्यम से बैंकों से स्वीकृत एवं वितरित कराया जाता है। सामान्य वर्ग के उद्यमियों को बैंक द्वारा वितरित धनराशि की मार्जिन मनी अनुदान 25% व पिछड़ा वर्ग, विकलांग, सैनिक वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, महिला वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को 35% मार्जिन मनी अनुदान का प्रावधान है। समय-समय पर कौशल सुधार प्रशिक्षण भी कराया जाता है, जो भी व्यक्ति ऋण लेने के इच्छुक हो जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड विकास भवन कक्ष संख्या 206- 207 सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर से संपर्क कर ऑनलाइन ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।