ALIGARH: राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होंगे 395 कॉलेज, तो 19 कम्पनियां करेंगी उत्तर प्रदेश में 1245 करोड़ रु0 का निवेश, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
अलीगढ़। मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ ही उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर (अलीगढ़ नोड) की प्रदर्शनी मॉडल्स का अवलोकन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यह विश्वविद्यालय 92.27 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, छात्रावास, आवासीय भवन आदि के निर्माण के प्रथम चरण के लिए 101.41 करोड़ रु0 के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है। इस विश्वविद्यालय से 395 महाविद्यालय सम्बद्ध होंगे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज जनपद अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, अलीगढ़ नोड की प्रगति समीक्षा की।
इस अवसर पर मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी व मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।#उच्च_शिक्षा_यूपी_की_पहचान pic.twitter.com/j0GSRGRu6C
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 14, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2018 को लखनऊ में उप्र (उत्तर प्रदेश) इन्वेस्टर्स समिट का शुभारम्भ करते हुए उप्र में एक डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किये जाने की घोषणा की थी। अपने उसी वादे को पूरा करते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री ने यहां 700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी और यूपी डिफेंस कॉरिडोर का अवलोकन किया। इसके बाद स्टेट यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया।
इन मंडलों के महाविद्यालय किए जाएंगे सम्बद्ध
विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में अलीगढ़ मण्डल के चारों जनपद-अलीगढ़, कासगंज, हाथरस एवं एटा शामिल हैं। इन सभी मण्डलों के 395 महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की स्थापना से अलीगढ़ मण्डल के सभी छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सकेंगी।
19 कम्पनियों को भूमि आवंटन सुनिश्चित
डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के सम्यक विकास के लिए कुल 06 नोड-अलीगढ़, आगरा, कानपुर, चित्रकूट, झांसी एवं लखनऊ बनाए गए हैं। अलीगढ़ नोड के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 19 कम्पनियों को भूमि का आवंटन सुनिश्चित कर दिया गया है। यह कम्पनियां 1245 करोड़ रु0 का निवेश करेंगी। बता दें कि अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, आयुध, ड्रोन, एयरोस्पेस मेटल कम्पोनेण्ट्स, एण्टी ड्रोन सिस्टम, डिफेंस पैकेजिंग एवं अन्य इण्डस्ट्रीज प्रस्तावित है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
अन्य खबरें-