8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग को लेकर संगठन ने की थी ये मांग
8th Pay Commission: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य सम्मेलन की आठवें वेतन आयोग के गठन की प्रमुख मांग को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने पर संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने स्वागत किया है।
संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष प्रवक्ता डा.आर.पी. मिश्र एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय 57वां राज्य सम्मेलन आगरा में दिनांक 7, 8 एवं 9 जनवरी, 2025 को सम्पन्न था जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी सम्मिलित हुए थे।
राज्य सम्मेलन में आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग संबंधी प्रस्ताव संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसे सम्मेलन ने सर्वसम्मत से पारित किया था। आठवें वेतन आयोग के गठन संबंधी सम्मेलन द्वारा पारित प्रस्ताव को संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा तथा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल द्वारा केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया था।
संगठन की राज्य परिषद की बैठक में भी आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की गई थी क्योंकि सातवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा 2014 में पिछली सरकार द्वारा की गई थी जिसे 01 जनवरी, 2016 से लागू किए जाने की बात कही गई थी इसीलिए आशा की जा रही थी कि आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा वर्ष 2024 में हो जाएगी और उसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। विलंब से ही सही वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा आंठवे वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी गई है। जो स्वागत योग्य है।
ये भी पढ़ें-तीन दिन में लोगों को गंजा कर रहा है ‘टकला वायरस’, भारत के इस राज्य में फैल रहा है तेजी से