तीन दिन में लोगों को गंजा कर रहा है ‘टकला वायरस’, भारत के इस राज्य में फैल रहा है तेजी से

January 10, 2025 by No Comments

Share News

Maharashtra: HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने दुनिया भर के लोगों को वैसे भी डरा रखा है और भारत में भी लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा गांव में एक खतरनाक बीमारी के तेजी से फैलने की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीमारी में लोग तीन दिन के भीतर ही गंजे हो रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बीमारी जिस किसी को भी होती है, उसके बाल अचानक तेजी से झड़ने लगते हैं और फिर पीड़ित व्यक्ति तीन दिन के भीतर गंजा हो जाता है. इससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुरुषों और महिलाओं से लेकर बच्चे तक इस बीमारी की जद में आ गए हैं. इस बीमारी को लोग टकला वायरल कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल कुछ खबरों ने दावा किया है कि बुलढाणा जिले के इन गांवों में करीब 30 से 40 लोगों ने तेजी से बाल झड़ने की शिकायत की है. इसके बाद से ही अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बोंडगांव, कालवाड़ और हिंगना गांवों में पहुंचे, जांच शुरू की और इस घटना का कारण जानने के लिए मरीजों की जांच की.एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि पिछले रविवार से उसके बाल झड़ रहे हैं. उसने अपने बालों को एक छोटे से बैग में सुरक्षित रखा है. जांच टीम में शामिल एक स्किनकेयर विशेषज्ञ ने बताया कि तीनों गांवों से एकत्र किए गए पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

फिलहाल ये बीमारी लोगों के लिए रहस्य बनी हुई है. गांव के लोगों का दावा है कि सिर में खुजली होती है और फिर तीन दिन में ही पीड़ित व्यक्ति गंजा हो जाता है. इस बीमारी को लेकर पूरे जिले में चिंता की लहर दौड़ गई है.

इस सम्बंध में एक युवक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने दावा किया है कि पिछले 10 दिनों से उसके सिर के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। उसके चेहरे के बाल (दाढ़ी) भी झड़ रहे हैं. बाल झड़ने वाले कई लोगों ने तो अपना सिर ही मुंडवा लिया.

सूचना मिलते ही गांव पहुंचे अधिकारी

जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमोल गीते का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि जैसे ही गांव से इस बारे में उनको सूचना मिली वो तुरंत प्राथमिक जांच के लिए एक त्वचा विशेषज्ञ और एक महामारी विशेषज्ञ को गांव भेज दिया. लगभग 99 प्रतिशत मामलों में सिर की त्वचा में फंगल संक्रमण पाया जाता है. जिसके कारण लोगों के बाल झड़ते हैं.

की जा रही है पानी की जांच

अधिकारी ने बताया कि पानी की भी जांच की जा रही है और देखा जा रहा है कि उसमें भारी धातुएं तो नहीं हैं. क्योंकि वे फंगल संक्रमण को बढ़ावा देती हैं. उन्होने कहा है कि मरीजों की त्वचा के नमूने लेकर माइक्रोस्कोपी के लिए अकोला मेडिकल कॉलेज भेजेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि पानी के नमूनों की जांच और बायोप्सी की रिपोर्ट दो-तीन दिनों में आ जाएगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल अभी बाल झड़ने के कारणों के बारे में अभी कुछ भी ठोस नहीं कहा जा सकता है. अधिकारी लगातार इसकी जांच कर रहे हैं. तो दूसरी ओर गांव में लोग इसको लेकर परेशान हैं और इसे टकला वायरस कह कर सम्बोधित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-HMPV News: फिर से पूरी दुनिया में आ सकती है कोरोना जैसी तबाही! चीन में रहस्यमयी वायरस HMPV से मचा हाहाकार; अस्पतालों और श्मशान में भीड़ ही भीड़-Video