Home » VIRAL VIDEO:खड़े-खड़े ही तेजी से हवा में हाथ मारने लगा लड़का, फिर ऐंठ गया पूरा शरीर, देखें सीसीटीवी फुटेज वायरल, ट्विटर यूजर ने सिंगर केके की मौत से की तुलना
VIRAL VIDEO:खड़े-खड़े ही तेजी से हवा में हाथ मारने लगा लड़का, फिर ऐंठ गया पूरा शरीर, देखें सीसीटीवी फुटेज वायरल, ट्विटर यूजर ने सिंगर केके की मौत से की तुलना
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का किसी स्थान पर आता है, जहां पर कुछ डब्बे रखे हुए हैं। शायद यह जगह किसी कारखाने की है, जहां पर वाटर फिल्टर किया जाता है और उसे डब्बों में भरकर सप्लाई किया जाता है। जमीन पर भी पानी बिखरा हुआ है और बड़े-बड़े टैंक भी लगे हैं।
लड़का आता है और एक टैंक के पास खड़ा हो जाता है, फिर वह घूमता है, इसी दौरान उसका हांथ या तो बिजली से छू जाता है या फिर उसे दौरे आए, इसका कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन फिर लड़का तेजी से हवा में हाथ मारने लगता है और फिर तड़प कर जमीन पर गिर जाता है। इसी दौरान उसके कुछ साथी आते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक वह मौत के मुंह में समा चुका होता है। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इंग्लिश में लिखा है कि ये मौत सिंगर केके की मौत से भी ज्यादा डरावनी है। क्या मृत व्यक्ति मृत्यु के कोण को देखने में सक्षम था और वापस लड़ने लगा? डरावना है ना? इस पर अपने विचार व्यक्त करें।
ये वीडियो कहां का है और लड़के को क्या हुआ था, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो में जो दृश्य दिखाई दे रहा है वह रोंगटे खड़े करने वाला है और लोगों को यह बताता है कि मौत कभी भी किसी भी समय किसी भी रूप में आ सकती है, जिससे हम अन्जान होते हैं। ठीक उसी तरह, जिस तरह हाल ही में गायक केके की अचानक हुई मौत ने सभी को डरा दिया। कुछ समय पहले ही केके लाइव शो कर रहे थे और उसके कुछ देर बाद ही केके के निधन की खबर सामने आती है, जो सभी को आश्चर्य में डाल देती है।