एक स्कूटर प्रेमी ने कुछ यूं सजाई अपनी स्कूटर कि हो गई वायरल, हैंडल के पास फिल्म देखने के लिए स्क्रीन भी लगाई, देखें वीडियो
June 9, 2022
No Comments
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की स्कूटर इस वक्त जमकर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल करने वाले ने लिखा है कि स्कूटर प्रेमी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स ने स्कूटर पर एलईडी लाइट्स लगाई है। इसी के साथ हैंडल के पास एक स्क्रीन भी लगाई है, ताकि अपनी पसंद के गाने सुने व देखे जा सकें या फिर कोई फिल्म देखी जा सके। फिलहाल इस चमचमाती स्कूटर के लोग खूब मुरीद हो रहे हैं।